जुर्म
जयपुर: कचोरी में मिली मरी हुई छिपकली, सीएमएचओ ने दिए सैंपल लेने की आदेश
जयपुर। अगर आप भूख से बेहाल होकर मिठाई की दूकान से कुछ खाने जा रहे हैं तो सावधान हो जाइए। राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रसिद्ध रावत मिष्ठान भंडार की कचोरी में मरी हुई छिपकली मिली है।
श्याम नगर के रावत मिष्ठान भंडार पर वैशाली नगर निवासी अखिल अग्रवाल ने आधी कचौरी खाई तो उसमें मरी हुई छिपकली निकली। इसके बाद अखिल ने मिष्ठान भंडार के मैनेजर को इसकी शिकायत की।
पीड़ित ने सीएमएचओ तक पूरे प्रकरण की शिकायत पहुंचाई मामले पर जयपुर CMHO डॉ. नरोत्तम शर्मा ने कहा इस मामले में पीड़ित द्वारा शिकायत की गई है आज हमारी टीम सैंपल लेने की कार्रवाई कर रही है मामले में विधि अनुसार कार्रवाई होगी।
सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि रविवार रात को उन्हें इस मामले की शिकायत मिली। जबकि मामला रविवार दोपहर का था। उन्होंने फूड इंस्पेक्टर नरेश को जांच कार्रवाई के आदेश दिए है।
सीएमएचओ ने बताया कि उन्हें वीडियो मिले है। इस आधार पर खाद्य सामग्री की जांच की जा रहीं है। लेकिन छिपकली वास्तविकता में कचौरी से ही निकली थी।
उन्होंने कहा यह तब साबित हो सकता था, जब रविवार दोपहर में घटना के समय स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचती। अब यह मामला पुलिस जांच का है कि छिपकली कचौरी के अंदर से निकली थी या नहीं।
श्याम नगर थानाधिकारी श्रीमोहन मीणा ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस थाने में इस संबंध में कोई शिकायत नहीं हुई है।
उत्तर प्रदेश
मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट
कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।
इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।
मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।
संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।
संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को
अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।
-
आध्यात्म2 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
खेल-कूद4 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन2 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड1 day ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
नेशनल2 days ago
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली