प्रादेशिक
कोरोना योद्धा पद्मश्री जितेंद्र सिंह “शंटी” को मिलेगा आचार्य द्विवेदी सम्मान
रायबरेली। हिंदी के युग प्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में इस वर्ष 7 नवंबर को कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने वाले देश के पांच कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान नई दिल्ली के कोरोना योद्धा पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी को प्रदान किया जाएगा।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की स्थानीय प्लीजेंट व्यू होटल में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि कोरोना ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया। लाखों जान को क्षति पहुंचाई। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार देश के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने पर सहमति बनी।
महामंत्री अनिल मिश्र ने बताया कि आचार्य द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान नई दिल्ली के पद्म जितेन्द्र सिंह “शंटी”, डॉ राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान महाराष्ट्र के कोरोना योद्धा दंपति राहुल तिवरेकर और श्रीमती श्रद्धा श्रंगारपुरे प्रदान किया जाएगा। कोषाध्यक्ष विनय द्विवेदी ने बताया कि प्रभाष जोशी स्मृति सम्मान कोरोना चेकिंग के दौरान निहंगो के हमले में घायल हुए पंजाब पुलिस के दरोगा हरजीत सिंह गिल और शिवानंद मिश्र लाले सम्मान मणिपुर के मथनमी हुंग्यो को दिया जाएगा। लखनऊ में कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार कराने वाली योद्धा श्रीमती वर्षा वर्मा का नागरिक अभिनंदन होगा। इन सभी को संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र के साथ ही नेक कार्य को जारी रखने के लिए नकद राशि प्रदान की जाएगी।
बैठक में रघुनाथ प्रसाद द्विवेदी, राकेश तिवारी, लल्लन मिश्रा, राजीव भार्गव विनोद शुक्ला, सुनील ओझा, अमर द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी, ठाकुर प्रसाद सिंह चंद्रमणि बाजपेई, राजेश वर्मा, अमित सिंह, श्रीकांत अवस्थी, करुणा शंकर मिश्रा अभिषेक द्विवेदी, नीलेश मिश्रा, राजेश दुबे, स्वतंत्र पांडे आदि मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश
योगी सरकार सहजन के उपयोग से एनीमिया पर करेगी वार
लखनऊ: योगी सरकार महिलाओं और किशोरियों में एनीमिया की चुनौती से निपटने के लिए सहजन के उपयोग को बढ़ावा देने जा रही है। इसके लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। इस परियोजना के माध्यम से कुपोषण से जुड़े विषय पर जागरूकता बढ़ेगी और महिलाओं, किशोरियों का स्वास्थ्य बेहतर होगा। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहजन के उपयोग को प्रोत्साहित करते रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते गोरखपुर, वाराणसी व झांसी के 35 ब्लॉकों में अभियान को गति देते हुए सहजन के वृक्षारोपण और उसके उपयोग से जुड़े नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा।
आयुष्मान मंदिर, स्कूल और आंगनबाड़ी पर सहजन के लाभों पर उकेरी जाएगी वॉल पेंटिंग
राज्य परिवार नियोजन सेवा अभिनवीकरण परियोजना एजेंसी (सिफ्सा) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के सहयोग से राज्य स्तर पर इस परियोजना की शुरुआत पोषण माह के दौरान परियोजना के लोगो के अनावरण के साथ अधिशासी निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने किया था। राष्ट्रीय पोषण माह में सघन ऑनलाइन जागरूकता अभियान चलाया गया और सहजन से जुड़ी जानकारी और सुझाव के लिए 9569703306 व्हाट्सएप हेल्पलाइन लांच की गई। इसका उद्देश्य लोगों को सहजन के फायदे और उपयोग के बारे में जानकारी देना है। सिफ्सा के उपमहाप्रबंधक दिग्विजय त्रिवेदी ने बताया कि इन तीनों जिलों में पोस्टर, बैनर के माध्यम से सहजन के उपयोग के प्रति जागरूकता फैलाई जाएगी। जिलों के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और 100 चिन्हित स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सहजन के लाभों पर केंद्रित वॉल पेंटिंग होगी, जिससे किशोरियों और ग्रामीण जनता तक जानकारी पहुंचेगी। नवविवाहित दंपति को दी जाने वाली ‘शगुन किट’ में परिवार नियोजन सामाग्री के साथ सहजन के फायदे वाला लीफलेट शामिल किया जाएगा, जिससे गर्भावस्था के दौरान सहजन के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत
परियोजना जनपद के तीन चिह्नित विकास खंड में सर्वाइवल दर पर एवं नवाचार पर संपूर्ण परियोजना जनपद पर प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था है। इन श्रेणियों में प्रतिभागियों की वरीयता क्रम के आधार पर प्रथम, द्वितिय एवं तृतीय पुरस्कार के साथ कुछ सांत्वना पुरुस्कार जनपद स्तर पर दिया जाएगा। समुदाय स्तर पर गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और जिलों के अनुभव साझा करने के लिए मासिक/ त्रैमासिक ऑनलाइन बैठक की जाएगी, जिसमें आशा संगिनियों, बीसीपीएम, सम्बंधित विभागों, यूनिसेफ सहित कार्यशील सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह है सहजन के फायदे
सहजन चमत्कारी आरोग्य वृक्ष है। अत्यधिक पौष्टिकता और औषधीय गुणों के कारण यह कई तरह की पोषण कमियों और बीमारियों से निपटने की क्षमता रखता है। खासकर एनीमिया जैसी समस्या जो महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को खास तौर पर प्रभावित करती है। सहजन के पत्ते, फल और बीज सभी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनमें आयरन, कैल्शियम, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करने और रक्त निर्माण में मदद करती है। हाल के अध्ययनों से यह स्पष्ट हुआ है कि सहजन का नियमित सेवन एनीमिया के लक्षणों को कम करने में सहायक होता है।
सहजन से मिलने वाले पोषण तत्त्व
उपमहाप्रबंधक के मुताबिक सहजन की 100 ग्राम पत्तियों से दही से 9 गुना ज्यादा प्रोटीन, संतरे से 7 गुना ज्यादा विटामिन सी, गाजर से 4 गुना ज्यादा विटामिन ए, केले से 15 गुना ज्यादा पोटैशियम, पालक से 25 गुना ज्यादा आयरन, दूध से 17 गुना ज्यादा कैल्शियम मिलता है।
सहजन का उपयोग
– सहजन को सलाद, सूप या पत्तेदार सब्जियों के रूप में आहार में शामिल किया जा सकता है।
– सहजन के पत्तों का पाउडर बनाकर इसे दूध या अन्य खाद्य पदार्थों में मिलाकर भी सेवन किया जा सकता है।
– एनीमिया से ग्रस्त लोगों को सहजन का सेवन नियमित रूप से करना चाहिए, क्योंकि यह न केवल आयरन की कमी को पूरा करता है बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है।
– सहजन की पत्तियों को पेड़ से तोड़कर छाया में सुखाएं, कूटकर बारीक करके छानकर रख लें। फिर इस चूर्ण को सब्जी में मसाले की तरह प्रयोग करें। इसके साथ काढ़ा बनाकर आटे में गूंथकर प्रयोग किया जा सकता है।
एनीमिया से जुड़े आंकड़े
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे–5 के अनुसार प्रदेश में 15 से 49 वर्ष की लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं। वहीँ छः माह से पांच वर्ष तक के लगभग 66 प्रतिशत बच्चे एनीमिक हैं। विभिन्न शोध पत्रों एवं आधुनिक वैज्ञानिक अध्ययन से स्पष्ट है कि सहजन पोषण का भंडार है। सहजन का हर भाग उपयोगी, भंडारित कर बाद में भी प्रयोग कर सकते हैं।
-
लाइफ स्टाइल22 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा