Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

कोरोना योद्धा पद्मश्री जितेंद्र सिंह “शंटी” को मिलेगा आचार्य द्विवेदी सम्मान

Published

on

Loading

रायबरेली। हिंदी के युग प्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में इस वर्ष 7 नवंबर को कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में कोरोना महामारी से लोगों की जान बचाने वाले देश के पांच कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान नई दिल्ली के कोरोना योद्धा पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी को प्रदान किया जाएगा।

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की स्थानीय प्लीजेंट व्यू होटल में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि कोरोना ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया। लाखों जान को क्षति पहुंचाई। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार देश के कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने पर सहमति बनी।

महामंत्री अनिल मिश्र ने बताया कि आचार्य द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान नई दिल्ली के पद्म जितेन्द्र सिंह “शंटी”, डॉ राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान महाराष्ट्र के कोरोना योद्धा दंपति राहुल तिवरेकर और श्रीमती श्रद्धा श्रंगारपुरे प्रदान किया जाएगा। कोषाध्यक्ष विनय द्विवेदी ने बताया कि प्रभाष जोशी स्मृति सम्मान कोरोना चेकिंग के दौरान निहंगो के हमले में घायल हुए पंजाब पुलिस के दरोगा हरजीत सिंह गिल और शिवानंद मिश्र लाले सम्मान मणिपुर के मथनमी हुंग्यो को दिया जाएगा। लखनऊ में कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार कराने वाली योद्धा श्रीमती वर्षा वर्मा का नागरिक अभिनंदन होगा। इन सभी को संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह, अंग वस्त्र के साथ ही नेक कार्य को जारी रखने के लिए नकद राशि प्रदान की जाएगी।

बैठक में रघुनाथ प्रसाद द्विवेदी, राकेश तिवारी, लल्लन मिश्रा, राजीव भार्गव विनोद शुक्ला, सुनील ओझा, अमर द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी, ठाकुर प्रसाद सिंह चंद्रमणि बाजपेई, राजेश वर्मा, अमित सिंह, श्रीकांत अवस्थी, करुणा शंकर मिश्रा अभिषेक द्विवेदी, नीलेश मिश्रा, राजेश दुबे, स्वतंत्र पांडे आदि मौजूद रहे।

Continue Reading

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending