Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IPL

जोस बटलर ने मैच के बीच ही उतार दी ऑरेंज कैप, बैटिंग कर रहे पंड्या भी मुस्करा गए

Published

on

Loading

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की आज हर तरफ चर्चा हो रही है। पहली बार आईपीएल में जुड़ी गुजरात टाइटंस पॉइंट टेबल पर नबंर वन तक पहुंच गई है। इस टीम की कमान हार्दिक पंड्या ही संभाल रहे है। गुरुवार को मुकाबला था गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच। इस मैच में एक खूबसूरत वाक्या देखने को मिला। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 192 रन बनाए। अब राजस्थान को जीत के लिए 193 रनों की जरुरत थी। जोकि राजस्थान नहीं बना पाई और मैच गंवा दिया मगर राजस्थान के खिलाड़ी जोस बटलर ने फैंस का दिल जीत लिया।

पंड्या के पास पहुंची थी ऑरेंज कैप

मैच से पहले जोस बटलर के पास ऑरेंज कैप थी। मगर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 87 रन की नाबाद पारी खेली और बटलर से ऑरेंज कैप छीन ली। इस पारी के साथ पांड्या के इस सीजन 228 रन हो गए हैं। ऐसे में अब ऑरेंज कैप बटरल के पास से छिनकर पंड्या के पास चली गई। जैसे ही पंड्या बटलर से आगे निकले वैसे ही जोस ने अपनी ऑरेंज कैप हटा के अलग रख दी। ये देखकर पंड्या भी मुस्करा गए।

कुछ मिनटों के लिए ही मिली ऑरेंज कैप

हालांकि पंड्या को ऑरेंज कैप का सुख कुछ मिनटों का ही मिला। पहली पारी के बाद हार्दिक पांड्या जोस बटलर से महज 10 ही रन आगे थे। जैसे ही जोस बटलर की बारी आई उन्होंने पंड्या से फिर से कैप छीन ली। जोस बटलर ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने मोहम्मद शमी के पहले ओवर में चौकों की हैट्रिक लगाकर ऑरेंक कैप पर अपनी बादशाहत फिर कायम की। बटलर यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी इस लीड को बढ़ाया और 24 गेंदों पर 8 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रनों की धमाकेदार पारी खेली। बटलर की पारी का अंत लॉकी फर्ग्युसन ने उन्हें बोल्ड करके किया।

हार्दिक पंड्या की टीम पॉइंट टेबल पर नंबर 1

कप्तान हार्दिक पंड्या की लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डीवाई पाटिल मैदान पर खेले मुकाबले में 37 रन की जीत हासिल की। इसके साथ ही आईपीएल की इस नई टीम ने पांच मैचों में चौथी जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। उसने राजस्थान रॉयल्स को टॉप पर से हटाकर वहां अपना कब्जा जमाया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने हार्दिक के नाबाद 87 रन की बदौलत चार विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी।

IPL

मिचेल स्टार्क पर हुई पैसों की छप्पर फाड़ बारिश, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर

Published

on

Mitchell Starc Price in IPL 2024

Loading

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास (IPL) के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में मिचेल स्टार्क को अपने खेमे में शामिल कर लिया। आईपीएल 2024 ऑक्शन में जब मिचेल का नाम आया तो सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस ने बोली की शुरुआत की।

दोनों के पर्स में 11 करोड़ रुपये बचे हुए थे। इसके बाद 10 करोड़ पर दिल्ली कैपिटल्स ने मिचेल को खरीदने से हाथ पीछे कर लिए। फिर ऑक्शन में नई एंट्री हुई केकेआर की।

10.25 करोड़ रुपये की केकेआर ने मिचेल पर पहली बोली लगाई। केकेआर (KKR) की एंट्री देख मुंबई इंडियंस ने भी अपने आप को किनारे कर लिया। फिर गुजरात टाइटंस की एंट्री हुई और केकेआर के साथ उनकी जोरदार जंग देखने को मिली। ये जंग बढ़ती गई और अंत में केकेआर ने बाजी मारते हुए मिचेल को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद लिया।

बता दें कि मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को आईपीएल 2014 ऑक्शन में आरसीबी ने 8,88,00 डॉलर में खरीदा था। साल 2014 और साल 2015 में आरसीबी के लिए मिचेल खेले थे। इसके बाद आईपीएल 2016 में आईपीएल सीजन में चोट लगने के चलते वह खेल नहीं पाए और फिर आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

इसके बाद से मिचेल ने आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया। मिचेल ने आईपीएल से आगे हमेशा देश को चुना। साल 2018 में केकेआर ने 1.8 मिलियन डॉलर में मिचेल को खरीदा था, लेकिन स्टार्क ने आईपीएल खेलने से मना कर दिया था। साल 2019 आईपीएल में चोट के कारण मिचेल ने आईपीएल छोड़ दिया था। मिचेल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 27 मैच खेलते हुए 34 विकेट लिए हैं।

मिचेल स्टार्क बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर

बता दें कि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर के मामले में मिचेल स्टार्क ने पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया। पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया।

Continue Reading

Trending