मनोरंजन
करण जोहर ने किया नई फिल्म ‘बेधड़क’ का अनाउंसमेंट, लॉन्च कर रहे हैं ये तीन नए चेहरे
बॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर-प्रोडूसर करण जोहर ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है। इस फिल्म में वो तीन नए चेहरों को लांच करने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल ‘बेधड़क’ रखा गया है। और नाम की तरह ही तीनों एक्टर्स का लुक भी काफी बेधड़क नज़र आ रहा है। बीते बुधवार की शाम ही करण जौहर ने घोषणा की थी कि वह 3 मार्च को 3 नए टैलेंट से लोगों को रूबरू करवाएंगे। फिल्म की अनाउंसमेन्ट के साथ ही कारण ने स्टार कास्ट का ऐलान किया है।
We’re bringing to you a new era of love – one that’s filled with passion, intensity & boundaries that will be crossed…#Bedhadak!❤️
Starring, our latest addition to the Dharma Family – #Lakshya, @shanayakapoor & @gurfatehpirzada! Directed by the exceptional #ShashankKhaitan. pic.twitter.com/5FIAzcfZWm
— Karan Johar (@karanjohar) March 3, 2022
सबसे पहले करण जौहर ने लक्ष्य को इंट्रोड्यूस किया। इसके बाद बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी और इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी शनाया कपूर के नाम का ऐलान किया। शनाया के बाद ही करण जौहर ने गुरफतेह सिंह पिरजादा को इंट्रोड्यूस किया है। नेपोटिज़्म के लिए हमेशा चर्चा में बने रहने वाले करण के लक्ष्य को लॉन्च करने की खबर से फैंस खुश हैं। पहले लक्ष्य दोस्ताना 2 में नज़र आने वाले थे। करण ने साफ़ कर दिया था की लक्ष्य का बॉलीवुड से कोई भी कनेक्शन नहीं है।
Looks that will melt your heart just as easily as his smile will. Presenting #Lakshya as Karan in #Bedhadak. Directed by the maestro of emotions, Shashank Khaitan!@apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @DharmaMovies pic.twitter.com/5t04gOuXVH
— Karan Johar (@karanjohar) March 3, 2022
Introducing the gorgeous @shanayakapoor as Nimrit in #Bedhadak. An enchanting force to look out for, I can’t wait to see the energy she brings onto the screen!@apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @DharmaMovies pic.twitter.com/qUiluf4tVV
— Karan Johar (@karanjohar) March 3, 2022
His brooding good looks will have you smitten in no time! Watch Angad’s character come alive in #Bedhadak with @gurfatehpirzada bringing his effortless suave onto the big screen!@apoorvamehta18 #ShashankKhaitan @DharmaMovies pic.twitter.com/jQONGuev1P
— Karan Johar (@karanjohar) March 3, 2022
शनाया और लक्ष्य के बारे में लोग पहले भी पढ़ चुके हैं लेकिन गुरफतेह सिंह पिरजादा बॉलीवुड फैन्स के लिए नया नाम है। आज कई लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर वह हैं कौन? गुरफतेह सिंह पिरजादा को नेटफ्लिक्स की गिल्टी में देखा गया था। कुछ समय पहले ही उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन ज्वाइन किया था। बहुत कम लोगों को पता है कि गुरफतेह साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस मेहरीन पिरजादा के भाई हैं। गुरफतेह को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ी थी कि वह आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अहम रोल निभाएंगे।
प्रादेशिक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।
वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल21 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार