ऑफ़बीट
सड़क के किनारे पानी पीते दिखा शेर, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शेर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शेयर सड़क के किनारे पानी पीता नजर आ रहा है।
इस वीडियो को हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें शेर जंगल के बीच मौजूद सड़क पर पानी पीता हुआ दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और शेर के पानी पीने के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि अच्छी बात है शेर को प्यास लगी है, भूख नहीं।
Knowledge is the only water which makes one thirsty when it is drunk @ParveenKaswan
pic.twitter.com/o6jIvX3tiq— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 16, 2021
हर्ष गोयनका के ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ज्ञान की प्यास ही ऐसी प्यास है जो कभी नहीं बुझती है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने इंस्टाग्राम पर यह प्यारा वीडियो शेयर किया है जिसे अब तक 2.6 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
वीडियो को इंस्टाग्रामर मेघराज देसाले ने शेयर किया है और वीडियो में चिड़िया के साथ दिख रहे शख्स को देखकर ऐसा लगता है कि वह उसका पिता है और दोनों साथ खाना खा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।
उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।
ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।
बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में एक बार फिर लोगों की सांसों पर संकट, AQI 450 तक पहुंचा
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस