Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर में शराबियों का उपद्रव, फूंक डाला शराब का ठेका

Published

on

Loading

यूपी के बुलंदशहर जिले में कुछ युवकों ने शराब के ठेके को ही आग लगा डाली। अरनिया क्षेत्र के गांव गंगावली में शराब नहीं मिलने से नाराज कुछ युवकों ने शराब के ठेके को आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी से ना केवल ठेके वाले को, बल्कि आस पास मौजूद लोगों को भारी नुक्सान झेलना पड़ा। जी हां, इस दौरान शराब के ठेके के पास खड़ी बाइक और कार भी जलकर राख हो गईं। बताया जाता है कि अंबेडकर जयंती पर जिला प्रशासन के निर्देश के बाद शराब के ठेके को बंद कराया गया था। गांव के कुछ युवक ठेका खुलवा कर शराब खरीदना चाहते थे।

उपद्रवियों ने सेल्समैन को फोन किया लेकिन उसने ठेका खोलने से इंकार कर दिया और जिसके बाद ग्रामीण युवकों ने देशी शराब के ठेके को फूंक डाला। हालांकि स्थानीय पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, थाना अरनिया में एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ पीड़ित सेल्समैन और दुकान मालिक ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में पुलिस की दबिश लगातार जारी है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

क्योंकि ग्रामीण युवकों द्वारा आग लगाने की वजह से ठेके में रखी शराब और पास में खड़ी गाड़ियां जलकर राख हो गई है। इससे पहले 14 अप्रैल को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में देशी शराब,अंग्रेजी शराब, बीयर एवं भांग की दुकाने बंद रखने का ऐलान किया गया था। शराब के सभी ठेको पर दुकान बंद रहने की सूचनाएं लगाई गई थी।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज महाकुम्भ में आस्था और आधुनिकता का अनोखा संगम, पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद

Published

on

Loading

महाकुम्भ नगर  से त्रिवेणी के तट पर आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ को दिव्य भव्य और नव्य स्वरूप प्रदान करने का योगी सरकार का संकल्प है। इसे मूर्त रूप देने के लिए पर्यटन विभाग भी निजी संस्थाओं के साथ मिलकर नए प्रतिमान बना रहा है। महाकुम्भ नगर के अरैल क्षेत्र में तैयार हो रही डोम सिटी इसी की एक झलक देता है।

आस्था और आधुनिकता का अद्भुत मेल

संगम की रेती पर महाकुम्भ की शुरुआत के पूर्व ही आस्था और अध्यात्म की दुनिया आकार लेने लगी है। इस आयोजन के साक्षी बनने जा रहे करोड़ों पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए कुम्भ क्षेत्र आधुनिकता का एक ऐसा भव्य शहर तैयार हो रहा है जिसे देखकर हर किसी की आँखें चौंधिया जाए। आधुनिकता, भव्यता और अध्यात्म का यह अद्भुत मेल है डोम सिटी जिसे पर्यटन विभाग के सहयोग से एक निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस प्रा. लि. तैयार कर रही है। कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पर्यटन के नए कीर्तिमान स्थापित किए है। इसी श्रृंखला में उनकी यह कल्पना त्रिवेणी की रेत पर साकार हो रही है जिसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से सवा तीन हेक्टेयर जमीन उन्हें मिली है जिसमें देश की पहली डोम सिटी तैयार हो रही है।

महाकुम्भ में हिल स्टेशन का फील कराएगी डोम सिटी

यह पहला मौका होगा जब महाकुंभ में किसी स्थान पर स्टे करने के समय पर्यटक या श्रद्धालु किसी हिल स्टेशन की अनुभूति का अहसास कर सकेंगे। इस अनुभव का साक्षी बनने के लिए 51 करोड़ की लागत से तैयार हो रही है डोम सिटी। डोम सिटी बना रही ईवो लाइफ के डायरेक्टर अमित जौहरी के मुताबिक 15 से 18 फीट की ऊंचाई पर डोम सिटी बनाई जा रही है, जिसमें 32×32 के कुल 44 डोम बन रहे हैं। इसमें 360 डिग्री पोली कार्बन शीट के डोम हैं। ये पूरी तरह बुलेट प्रूफ और फायर प्रूफ हैं। पर्यटक इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घंटे रहकर कुम्भ का नजारा देख सकते हैं। इसका अनुभव किसी हिल स्टेशन से महाकुम्भ का अवलोकन करने जैसा है।

डोम के साथ लग्जरी कॉटेज का भी मिलेगा लुत्फ

इस पूरी डोम सिटी में 176 कॉटेज भी बनाए जा रहे हैं जहां ठहरने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। 16×16 की हर एक कॉटेज में एसी, गीजर और सात्विक आहार की व्यवस्था होगी। कॉटेज का किराया स्नान पर्व के दिन 81 हजार और सामान्य दिनों में 41 हजार होगा। इसी तरह डोम का किराया स्नान पर्व के दिन 1लाख 10 हजार और सामान्य दिनों के लिए 81 हजार रखा गया है। डोम की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। कॉटेज के वातावरण को आध्यात्मिक बनाने के लिए यहां धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की प्रस्तुतियों की भी व्यवस्था होगी। नव्यता का यह प्रयास महाकुम्भ में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पर्यटन की सुविधाओं का एक कीर्तिमान बनाने की तरफ ले जाएगी। कंपनी के निदेशक अमित जौहरी का कहना कि 23 दिसंबर को महाकुम्भ की तैयारियों का निरीक्षण करने आ रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ टेंट सिटी के निरीक्षण के समय डोम सिटी का भी निरीक्षण कर सकते हैं।

Continue Reading

Trending