बिजनेस
लखनऊ: व्यापारी नेताओं के साथ DM की बैठक, अतिक्रमण सहित कई मुद्दों पर चर्चा
लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में राजधानी लखनऊ के प्रमुख व्यापार मंडल पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक DM लखनऊ सूर्यपाल गंगवार के साथ संपन्न हुई डेढ़ घंटे से अधिक चली बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
यह भी पढ़ें
सैलून बिजनेस में एंट्री करेंगे मुकेश अंबानी, इस कंपनी में खरीदेंगे हिस्सेदारी
तिरुपति मंदिर के पास 15,938 करोड़ रुपए कैश, 10.3 टन से अधिक सोना
सर्वप्रथम अतिक्रमण विषय पर एक रोडमैप तैयार करने का निर्णय हुआ जिसमें विभिन्न बाजारों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्या रखी। एक बार लगा हुआ अतिक्रमण पुनः बढ़ जाता है और लाखों करोड़ों रुपए लगाने के बाद भी व्यापारी की दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच पाता है। अतिक्रमण न लगे, इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा निशातगंज क्षेत्र को एक रोडमैप तैयार करने के लिए कहा गया। जिसमें क्षेत्रीय व्यापारियों द्वारा सभी प्रकार के विकल्पों को उसमें जोड़ते हुए समाधान निकालने की बात कही गई।
साथ ही उसके आधार पर सभी बाजारों में पुनः अतिक्रमण न हो इसके लिए भी जिम्मेदारी तय करने की बात जिलाधिकारी द्वारा कही गई। लखनऊ में चल रहे अवैध ई-रिक्शा, अवैध ओला-उबर और अवैध बाइक्स पर नकेल कसी जाएगी साथ ही बहुराष्ट्रीय ऑनलाइन कंपनियों के गोदामों की भी जांच पड़ताल की जाएगी ताकि उनके द्वारा किया जा रहा अवैध संचालन पकड़ा जा सके।
संदीप बंसल ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों एवं खाद्य कंपनियों द्वारा संचालित किए जा रहे हजारों बाइक की प्रासंगिकता पर भी सवाल उठाए किस आधार पर यह वाहन व्यवसायिक गतिविधियां कर रहे हैं जिस पर सरकार को किसी भी प्रकार के टैक्स की अदायगी नहीं की जा रही है इसकी भी रोकथाम की जानी चाहिए।
जिलाधिकारी द्वारा किसी भी प्रकार के अवैध व्यवसायिक अथवा सवारी वाहन को मानक अनुसार ही शहर में अनुमति दिए जाने की बात कही गई आवश्यकता से अधिक चल रहे डग्गामार वाहनों पर नकेल कसते हुए चालान करने के साथ-साथ उनको 8 घंटे का यातायात का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, ऐसा निर्णय लिया गया।
बैठक में व्यापार को और प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग लगाने की भी सहूलियत देने के बाद जिलाधिकारी द्वारा कही गई व्यापारी तय करके बताएं कि वह किस चीज का उद्योग लगाना चाहते हैं। इसके लिए उनको 35% की सब्सिडी भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ बैंक से आ रही ऋण की परेशानियों को भी दूर कराया जाएगा। बैठक में तय हुआ कि महीने में कम से कम एक बार संवाद को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि व्यापारियों के सभी विषय जिला प्रशासन तक पहुंच सके।
बैठक में अ.भा. उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी नजीराबाद के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, उद्योग प्रकोष्ठ के प्रभारी राजीव बंसल, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जावेद बेग, युवा प्रभारी अश्वन वर्मा, यूपी ट्रैवल ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष गुप्ता, सहादतगंज अध्यक्ष दीपेश गुप्ता, रानीगंज अध्यक्ष राजू साहू, उतरेटिया के अध्यक्ष ललित सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव कक्कड़, निशातगंज से अजय वर्मा, रिचा अग्रवाल, इंदिरा नगर से मोहम्मद नसीम, सदर से आदर्श अग्रवाल, आलमबाग मधुबन नगर से फुरकान कुरेशी, वीरेंद्र पिंटू वर्मा, सर्वेश तिवारी, पारा से मनोज गुप्ता तेलीबाग से आरके मिश्रा सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे।
Lucknow DM meeting with business leaders, Lucknow DM meeting, DM meeting news, DM meeting latest news,
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता