Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: लेटे हनुमान मंदिर में जयश्रीराम बोलकर मूर्ति तोड़ने वाला निकला तौफीक अहमद

Published

on

Loading

मुंबई। उप्र की राजधानी लखनऊ के गोमती नदी के किनारे स्थित टीले वाली मस्जिद के पास लेटे हनुमान मंदिर में तोड़फोड़ हुई है। पुलिस के मुताबिक, नशे के आदी तौफीक अहमद ने मंदिर की मूर्तियों को तोड़ा है और ध्वज भी फाड़ दिया है। मौके पर पुलिस मौजूद है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह बुधवार रात लेटे हनुमान मंदिर में घुसा था। वह इतना नशे में था कि बात भी नहीं कर पा रहा था। गुरुवार को जब उसकी हालत सामान्य हुई, तब उसने अपना नाम बताया। पुलिस ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है। मौके पर फोर्स तैनात कर दी है। एफआईआर दर्जकर पूरे मामले की जांच की जा रही है।

मंदिर के पुजारी के मुताबिक, दो मूर्ति खंडित की गई, जिसमें एक शनि देव की और दूसरी हनुमान जी की मूर्ति है। पुजारी ने बताया मंगल महोत्सव पर कल मंदिर के अंदिर एक बड़ा प्रोग्राम चल रहा था और उसी दौरान एक शख्स आया। शख्स ने जयश्रीराम का नारा लगाया और फिर मूर्ति तोड़ दी। युवक को लोगों ने पकड़ लिया तो उसकी पहचान तौफीक के रूप में हुई।

हनुमान मंदिर के अंदर मूर्ति तोड़े जाने की घटना पर स्थानीय विधायक नीरज बोरा ने बड़ी साजिश का अंदेशा जताया है। उनका कहना है कि इसके पीछे दंगा फैलाने की मंशा हो सकती है। फिलहाल हिंदूवादी संगठनों के लोगों का मंदिर पहुंचने का सिलसिला जारी है। विश्व हिंदू परिषद अमर सिंह और बजरंग दल जिला संयोजक नितेश शर्मा भी मंदिर पहुंचे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending