उत्तर प्रदेश
सीना तानकर चलने वाले माफिया आज जान की भीख मांग रहे हैं: CM योगी
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि अगर डबल इंजन की सरकार के पैसे को बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्त तक पहुंचाना है तो निकायों में भाजपा का पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाना होगा।
पूर्ववर्ती सरकारों पर हमलावर योगी ने कहा है कि प्रदेश में माफिया का मन बढ़ने की वजह जातिवाद की राजनीति थी। जनता ने जब उस राजनीति को नकारा तो जो माफिया पहले सीना तानकर चलते थे, वह आज गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे हैं।
जिन युवाओं के हाथों में पहले तमंचा लहराता था सरकार आज उन्हें टैबलेट दे रही है। पूर्व में व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी और आज उन्हें 10 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा से सुरक्षित किया जा रहा है। यही परिवर्तन है, जिसे हर प्रदेशवासी महसूस कर रहा है।
डॉ. मंगलेश के पक्ष में की मतदान की अपील
राप्तीनगर के डॉ. भीमराव आंबेडकर जूनियर हाईस्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे मुख्यमंत्री योगी ने पिछले विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि वह प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में प्रचार के लिए व्यस्त थे, बावजूद इसके जनता ने उन्हें एक लाख पांच हजार वोट से जिताया।
ऐसा इसलिए संभव हो सका कि मतदाता हमारे चुनाव को अपना चुनाव मानता है। इसी आधार पर मैं कह सकता हूं कि डॉ. मंगलेश जीतकर महानगर के महापौर बनेंगे। उन्होंने कहा गोरखपुर में विश्वस्तरीय शहर बनने की क्षमता है।
कहा कि यहां जल निकासी की उत्तम व्यवस्था, अंडरग्राउंड केबलिंग व हर गली में स्ट्रीट लाइट हो और शहर शोहदों व कूड़े के ढेर से मुक्त होकर स्मार्ट, सुरक्षित व सुंदर दिखे, इसके लिए भाजपा प्रत्याशी डा. मंगलेश का जीतना बहुत जरूरी है।
जनसभा को महापौर प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, सांसद रवि किशन, राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद व रमाकांत निषाद ने भी संबोधित किया। संचालन चिरंजीव चौरसिया ने किया।
विकास पर खर्च होगा एक-एक पैसा
मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा में अलग बने मंच पर बैठे सभी पार्षदों का नाम लिया और मौजूद लोगों से उन्हें जिताने की अपील की। इसी क्रम में उन्होंने आश्वस्त किया कि भाजपा का पूर्ण बहुमत बनने पर निगम का एक-एक पैसा विकास कार्यों पर खर्च होगा। हर गरीब का मकान पक्का बनवाया जाएगा। उन्हें शासन की हर योजना से जोड़ा जाएगा।
संकट में खड़ी होने वाली है भाजपा सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि संकट में ख्याल रखने वाला ही सच्चा साथी होता है और भाजपा की संवेदनशील सरकार हर संकट में साथ खड़ी रही है। सूडान संकट पर जब पूरी दुनिया अभी सोच-विचार में डूबी है, तब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया।
गोरखपुर-बस्ती मंडल के 31 नागरिक सकुशल अपने घर पहुंचा दिए गए। सरकार की यही संवेदनशीलता अफगानिस्तान, यूक्रेन, रूस संकट के दौरान भी देखने को मिली थी। इसी क्रम में कोरोना काल में लोगों को राहत देने के लिए मोदी सरकार के शानदार प्रयास का जिक्र भी उन्होंने किया।
बदल गया है गोरखपुर
भाजपा सरकार में गोरखपुर की विकास यात्रा का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गोरखपुर बदल चुका है। यहां क्या नहीं है। सुपर स्पेशियालिटी सेवा वाला बीआरडी मेडिकल कालेज है तो एम्स भी इलाज शुरू हो चुका है।
चिड़ियाघर का संचालन हो रहा है तो वातानुकूलित प्रेक्षागृह बन चुका है। मोहक छटा से रामगढ़ताल तो फिल्मों की शूटिंग का स्पाट बन चुका है। चार विश्वविद्यालयों के साथ गोरखपुर उच्च शिक्षा का हब भी बन रहा है।
इनकी भी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल व बाबूराम निषाद, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, विधायक विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला व महेंद्रपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, निवर्तमान महापौर सीताराम जायसवाल, अंजू चौधरी, राहुल श्रीवास्तव, डॉ. सत्येंद्र सिन्हा भी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा
महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।
गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल19 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल