ऑफ़बीट
02 साल के बच्चे के पेट से निकले 350 से अधिक पत्थर, डॉक्टर हैरान
जमशेदपुर। झारखण्ड के जमशेदपुर (jamshedpur) के चाकुलिया के कांटाबनी गांव निवासी सुंदर मोहन महतो के 2 वर्षीय बेटे जयराम महतो के पित्त की थैली से 350 से अधिक पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े निकले। डिमना रोड स्थित डॉ. नागेंद्र सिंह के क्लीनिक में बच्चे का ऑपरेशन हुआ।
यह भी पढ़ें
बंदर है या WWE का रेसलर, ऐसा पटका कि धरी रह गई सब चालाकी
मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाला कांग्रेस अध्यक्ष पद, सोनिया-राहुल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद
पेट दर्द की शिकायत पर डॉक्टर को दिखाया था
बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बेटे को पेट में दर्द हो रहा था, जिसके बाद बेटे को डॉ. नागेंद्र के यहां लाया गया। बच्चे का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें पथरी की बात सामने आई। इतने कम उम्र में पथरी का केस देख डॉक्टर भी हैरान हो गए।
दोबारा अल्ट्रासाउंड कराया गया तो फिर पहले जैसा ही रिपोर्ट आया। तब उसकी सर्जरी करने का निर्णय लिया गया, लेकिन कम उम्र के कारण दूरबीन से सर्जरी मुश्किल थी।
डॉ. नागेंद्र सिंह ने अपने साथ फिजिशियन डॉ. राम कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक व एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. रूद्र प्रताप को अपने साथ लिया और बच्चे की सर्जरी कर पित्त की थैली से पत्थर के सारे टुकड़े निकाले। डॉ. नागेंद्र ने कहा कि 32 साल से प्रैक्टिस कर रहा हूं और कई सर्जरी की है। लेकिन इतने कम उम्र के मरीज की पहली बार सर्जरी की है।
चना और सरसों के दाने के आकार के पत्थर
पित्त की थैली से निकले तीन पत्थर चने का आकार और बाकी सरसों के आकार के थे। ऑपरेशन के बाद मरीज बिल्कुल स्वस्थ है और उसे पेट दर्द से भी राहत मिली है।
Jamshedpur, Jamshedpur news, Jamshedpur latest news,
ऑफ़बीट
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.
ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई
‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.
ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला
महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.
जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा
इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.
मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल
मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी