Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

02 साल के बच्चे के पेट से निकले 350 से अधिक पत्थर, डॉक्टर हैरान  

Published

on

Jamshedpur

Loading

जमशेदपुर। झारखण्ड के जमशेदपुर (jamshedpur) के चाकुलिया के कांटाबनी गांव निवासी सुंदर मोहन महतो के 2 वर्षीय बेटे जयराम महतो के पित्त की थैली से 350 से अधिक पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े निकले। डिमना रोड स्थित डॉ. नागेंद्र सिंह के क्लीनिक में बच्चे का ऑपरेशन हुआ।

यह भी पढ़ें

बंदर है या WWE का रेसलर, ऐसा पटका कि धरी रह गई सब चालाकी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाला कांग्रेस अध्यक्ष पद, सोनिया-राहुल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद

पेट दर्द की शिकायत पर डॉक्टर को दिखाया था

बच्चे के पिता ने बताया कि उनके बेटे को पेट में दर्द हो रहा था, जिसके बाद बेटे को डॉ. नागेंद्र के यहां लाया गया। बच्चे का अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें पथरी की बात सामने आई। इतने कम उम्र में पथरी का केस देख डॉक्टर भी हैरान हो गए।

दोबारा अल्ट्रासाउंड कराया गया तो फिर पहले जैसा ही रिपोर्ट आया। तब उसकी सर्जरी करने का निर्णय लिया गया, लेकिन कम उम्र के कारण दूरबीन से सर्जरी मुश्किल थी।

डॉ. नागेंद्र सिंह ने अपने साथ फिजिशियन डॉ. राम कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक व एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. रूद्र प्रताप को अपने साथ लिया और बच्चे की सर्जरी कर पित्त की थैली से पत्थर के सारे टुकड़े निकाले। डॉ. नागेंद्र ने कहा कि 32 साल से प्रैक्टिस कर रहा हूं और कई सर्जरी की है। लेकिन इतने कम उम्र के मरीज की पहली बार सर्जरी की है।

चना और सरसों के दाने के आकार के पत्थर

पित्त की थैली से निकले तीन पत्थर चने का आकार और बाकी सरसों के आकार के थे। ऑपरेशन के बाद मरीज बिल्कुल स्वस्थ है और उसे पेट दर्द से भी राहत मिली है।

Jamshedpur, Jamshedpur news, Jamshedpur latest news,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

Continue Reading

Trending