मुख्य समाचार
लगातार नाजुक बनी है मुलायम सिंह की हालत, मेदांता ने जारी किया हेल्थ बुलिटेन
गुरुग्राम (हरियाणा)। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। सातवें दिन भी उनकी सेहत में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। राहत की बात यह कि हालत स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मुलायम सिंह के इलाज में जुटी हुई है। दूसरी तरफ मुलायम सिंह को देखने आने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।
मेदांता अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलिटेन में बताया गया है कि, मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पिछले 7 दिनों से उन्हे लगातार जीवन रक्षक दवाइयां दी जा रही है। डॉक्टरों का कहना है, दवाओं का अधिक असर नही दिखाई दे रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवपाल यादव सहित परिवार के कई अन्य सदस्य दिल्ली में ही मौजूद हैं। नेताओं और कार्यकर्ताओं का पहुंचना भी जारी है।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव के किडनी में इंफेक्शन है जिसकी वजह से उन्हें यूरिन इंफेक्शन भी हो गया है। तबीयत बिगडने के साथ ही उनका आक्सीजन लेवल घटने लगा जिसके बाद उनका बल्ड प्रेशर भी लो हो गया है। सांस लेने मे भी तकलीफ बनी हुई है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर है। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा उनका इलाज आईसीयू में किया जा रहा है।
मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव 22 अगस्त से इलाज करा रहे हैं। बीते रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म20 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म20 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन17 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में