Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

जुर्म

नवाब मालिक ने लगाए NCB चीफ पर आरोप, पोस्ट की वानखेड़े और उनकी बहन की दुबई की तस्वीरें

Published

on

Loading

एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े की दुबई की कथित यात्रा के कुछ ही मिनटों बाद, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने गुरुवार को अपने दावों का समर्थन करने के लिए ‘सबूत’ पेश किया। राकांपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता ने यास्मीन वानखेड़े द्वारा दिसंबर 2020 में अपनी ‘दुबई की यात्रा’ की पोस्ट की गई तस्वीरों के स्क्रीनशॉट साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

मालिक ने की समीर वानखेड़े की चैट्स और फ़ोन की जांच की मांग

तस्वीरों का जिक्र करते हुए, नवाब मलिक ने दावा किया कि ‘समीर वानखाड़े अपनी बहन के साथ दुबई के ग्रैंड हयात होटल में थे।’ बता दें की वानखेड़े ने इनकार करते हुए बताया कि तस्वीर 10 दिसंबर, 2020 की है। फोटो में, यासमीन वानखेड़े को एक होटल में लो-एंगल शॉट लेते हुए देखा गया था, जिसके बैकग्राउंड में उनके भाई समीर की धुंधली छवि थी।

एनसीबी अधिकारी ने कहा कि नवाब मलिक को अपने खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों का समर्थन करने के लिए सबूत देना चाहिए। वानखेड़े ने कहा,’जबरन वसूली एक सरकारी अधिकारी के खिलाफ इस्तेमाल किया जाने वाला एक गंदा शब्द है और उसके पास इस तरह के गंभीर मामले को संबोधित करने के लिए सबूत होना चाहिए। लेकिन क्या मेरे परिवार के साथ यात्रा पर जाने का मतलब रंगदारी है? एक सम्मानित मंत्री से यह सुनकर चौंकाने वाला है।’

‘जबरन वसूली सरकारी अधिकारी के लिए गंदा शब्द’-समीर वानखेड़े

नवाब मलिक ने गुरुवार को दावा किया कि दोनों शहर में ‘जबरन वसूली रैकेट’ चला रहे हैं। यह दावा करते हुए कि नशा रोधी एजेंसी लोगों के खिलाफ ‘फर्जी’ मामले दर्ज कर रही है, राकांपा प्रवक्ता ने पिछले एक साल में उसके द्वारा जांचे गए सभी मामलों की न्यायिक जांच की मांग की। उन्होंने यह भी मांग की कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के मोबाइल फोन और व्हाट्सएप चैट की जांच की जाए ताकि भगवा पार्टी के साथ उनके संबंधों का खुलासा हो सके।

Also Read-अन्नया पांडे को करना पड़ सकता है ‘Struggle’, पड़ा NCB का छापा

अन्य राज्य

ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.

कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,

दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’

 

Continue Reading

Trending