Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

नेटफ्लिक्स के CEO रीड हेस्टिंग्स ने दिया इस्तीफा, अब ये लोग संभालेंगे जिम्मेदारी

Published

on

Netflix CEO Reed Hastings resigns

Loading

नई दिल्ली। OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंक के सह-संस्थापक रीड हेस्टिंग्स ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा कि यह सही वक्त था फैसला लेने का। उन्होंने आगे की जिम्मेदारी अपने लंबे समय के साथी और सह-सीईओ टेड सारंडोस और कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी ग्रेग पीटर्स को सौंप दी है।

रीड हेस्टिंग अब कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। टेड सारंडोस और ग्रेस पीटर्स CEO की जिम्मेदारी संभालेंगे। नेटफ्लिक्स में यह बदलाव तुरंत प्रभावी होंगे। बता दें कि कोरोना काल (जुलाई 2020) में जब कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण समय था उस समय ही पीटर्स और सारंडोस को प्रमोट किया गया था।

2022 की पहली छमाही में नेटफ्लिक्स को लगा था झटका

नेटफ्लिक्स ने 2022 की पहली छमाही में ग्राहकों को खो दिया था, लेकिन दूसरी छमाही में वृद्धि देखी गई हालांकि रफ्तार फिर भी धीमी रही थी। इसके बाद कंपनी को फायदे में लाने के लिए नेटफ्लिक्स ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए 12 देशों में पिछले नवंबर में एक सस्ता, विज्ञापन-समर्थित विकल्प पेश किया।

नेटफ्लिक्स ने अपने शेयरधारकों को पत्र लिखते हुए कहा कि 2022 एक कठिन वर्ष था। हमारा मानना है कि हमारे पास अपनी राजस्व वृद्धि को फिर से बढ़ाने के लिए एक स्पष्ट रास्ता है।

बीते गरुवार को नेटफ्लिक्स ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

वहीं बीते गरुवार (19 जनवरी) को सभी रिकॉर्डस को तोड़ते हुए नेटफ्लिक्स की सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 23 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। वहीं, नेटफ्लिक्स के शेयर, पिछले साल लगभग 38 फीसदी तक गिर गए थे। हालांकि बाद में कंपनी के कारोबार में 6.1 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 335.05 डॉलर हो गया था।

Netflix CEO Reed Hastings resigns, Netflix CEO Reed Hastings, Reed Hastings resigns,

Continue Reading

मनोरंजन

पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही अभी भी धमाल

Published

on

Loading

मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.

पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने अपने तीसरे रविवार को 18.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक्शन थ्रिलर ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई और ये 264.8 करोड़ तक पहुंच गई.

पुष्पा 2 के बारे में

पैन-इंडिया फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित, पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने सीक्वल में पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में भूमिका निभाई. मूवी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई.

Continue Reading

Trending