Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

नोएडा के डीएम सुहास एलवाई को अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एल.वाई को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा कि खेल क्षेत्र में जिलाधिकारी की सफलता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक है।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को बधाई देते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “टोक्यो पैरालंपिक में अपने अद्वितीय प्रदर्शन से वैश्विक पटल पर देश का मान वर्धन करने वाले श्री सुहास एल.वाई जी को प्रख्यात अर्जुन पुरस्कार हेतु चयनित होने की हार्दिक बधाई। प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन के साथ आपकी यह अविस्मरणीय व ऐतिहासिक उपलब्धि अनेकानेक लोगों को प्रेरित करेगी।”

बता दें कि टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के जिलाधिकारी सुहास ने शानदार प्रदर्शन किया था। बैडमिंटन में शानदार खेल दिखाते हुए उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था। सुहास पहले जिलाधिकारी हैं जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है।

मूलरूप से कर्नाटक के शिमोगा के रहने वाले सुहास पैर पूरी तरह से फिट ना होने के बावजूद खेल को लेकर अपनी दीवानगी कभी कम नहीं हुई। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई गांव से पूरी की। उसके बाद सुहास एलवाई ने सुरतकर शहर में सुहास एलवाई ने नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से कम्प्यूटर साइंस में इंजिनियरिंग की। बताते चलें कि सुहास एलवाई 2007 में यूपी कैडर से आईएएस अफसर बने।

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending