Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

ओडिशा ट्रेन हादसा: JE आमिर की मौजूदगी में घर से जब्‍त किए दस्‍तावेज, जांच में जुटी CBI

Published

on

Odisha train accident JE Amir

Loading

भुवनेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर दो जून को हुए हुए दर्दनाक रेल हादसे की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने कल मंगलवार को सिग्नल जूनियर इंजीनियर आमिर खान को हिरासत में लेकर साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की है।

इसके साथ ही एक दिन पहले उनके घर को सील कर चुकी सीबीआई ने आज उनकी मौजूदगी में उनके किराये के घर को खोलने के साथ ही कई महत्वपूर्ण कागजात को जब्त किया है, जिसकी जांच टीम द्वारा की जा रही है।

सिग्नल जेई के फरार होने की सूचना थी, जिसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने कहा है कि रेलवे का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी गायब या फरार नहीं है। इसके साथ ही रेलवे अधिकारी ने अपने स्टाफ द्वारा जांच में सहयोग करने की भी बात कही है।

लंबे इंतजार के बाद सीबीआई की टीम को मिली कामयाबी

गौरतलब है कि एक दिन पहले सोमवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम सिग्नल इंजीनियर आमिर खान के सोरो स्थित किराए के मकान पर छापा मारा था। हालांकि, उस समय आमिर वहां नहीं थे। उनके घर में ताला लगा हुआ था।

ऐसे में सीबीआई की टीम ने काफी देर तक उनके घर के पास इंतजार किया, मगर जब कोई नहीं आया तो शाम के समय टीम ने उनके घर को सील करते हुए वहां पर पुलिस का पहरा लगा दिया और फिर टीम वापस चली गई।

इस दौरान यह भी पता चला है कि खान की पत्नी पश्चिम बंगाल में अपने घर चली गई है। हालांकि, आमिर को कहां से हिरासत में लिया गया है इसकी स्थिति अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाई है।

ओडिशा हादसे की सच्‍चाई सामने लाने में जुटी सीबीआई

यहां उल्लेखनीय है कि दो जून को हुए दर्दनाक रेल हादसे घटना की जांच अपने हाथ में लेने के बाद से सीबीआई इसके पीछे के कारणों की जांच कर रही है। अब तक जांच टीम स्टेशन प्रबंधक के साथ-साथ 12 विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से कई बार पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है।

दुर्घटना मानवीयकृत थी या यांत्रिक रूप से गड़बड़ी के कारण हुई थी, इसका पता लगाने के लिए तकनीकी अधिकारियों की भी मदद ली गई है। स्टेशन के पैनल बोर्ड, रिले रूम और सिग्नल रूम को सील कर दिया गया है और कुछ यांत्रिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

ट्रेनों की आवाजाही अभी भी असामान्‍य

उधर, हादसे को दो सप्ताह बीत चुके हैं, लेकिन रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई है। कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं, जबकि कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसी तरह कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। दूसरी ओर, दो पैसेंजर ट्रेन को छोड़ दें, तो अन्य सभी पासेंजर ट्रेन रद्द की गई हैं।

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending