ऑटोमोबाइल
इस तारीख से शुरू हो रही है Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, जानें फीचर्स
नई दिल्ली। ओला के नए Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का इंतजार अब ख़त्म हुआ। इस स्कूटर को आज 1 सितंबर से खरीदा जा सकता है। ओला स्कूटर रेंज में यह एक सस्ते विकल्प के तौर पर लाया गया मॉडल है, जिसे 15 अगस्त को लॉन्च किया गया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,000 रुपये है।
7 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी
परचेज विंडो खोलने के साथ ही ओला ने पहले से बुक किए गए मॉडल्स को 7 सितंबर से डिलीवर करने की घोषणा की है। बता दें कि Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होने के साथ ही 499 रुपये की टोकन राशि के साथ इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी।
Ola S1 में मिलता है जबरदस्त रेंज
Ola S1 को 3 किलोवाट के बैटरी पैक के साथ लाया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 181 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स भी मिलते हैं। इसका इको मोड 128 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वहीं, नॉर्मल मोड में 101 किमी और स्पोर्ट्स मोड में 90 किमी का रेंज मिलता है। इसके अलावा, ओला S1 की टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Ola S1 के फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक नेविगेशन सिस्टम, टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। साथ ही स्कूटर को 36 लीटर का बूटस्पेस भी दिया गया है।
फरफ़ॉर्मेंस के मामले में स्कूटर को 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में महज 2.9 सेकेंड का समय लगता है। ग्लॉसी और मैट फिनिश के साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 से ज्यादा कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। पैनल को मोनोकलर्ड में रखा गया है।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान