Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान खान से नाराज है पाकिस्तानी सेना, सरकार से कार्रवाई का अनुरोध

Published

on

Pakistan Army angry with Imran Khan

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) पूर्व पीएम इमरान खान से खफा है। इमरान खान ने वरिष्ठ सैन्यकर्मी के खिलाफ बोला था। अब इसी को लेकर सेना ने शहबाज शरीफ सरकार से एक वरिष्ठ सैन्यकर्मी को बदनाम करने के लिए इमरान खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है।

दरअसल, इमरान खान का मानना ​​है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, देश के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह और आइएसआइ के शीर्ष जनरल मेजर फैसल के इशारे पर उन पर गोलियां चलाई गईं।

यह भी पढ़ें

इमरान खान के कंटेनर पर फायरिंग, बाल बाल बचे पूर्व पीएम; पैर में लगी गोली

घरेलू उपाय से सर्दी में ऐसे रखें सेहत का ख्याल

इमरान खान के आरोप गैर-जिम्मेदाराना

इमरान के इस आरोप पर खुफिया एजेंसी के महानिदेशक (DG ISPR) मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा कि पीटीआई के अध्यक्ष द्वारा संस्था और विशेष रूप से एक वरिष्ठ सेना अधिकारी के खिलाफ निराधार और गैर-जिम्मेदाराना आरोप है।

साथ ही उन्होंने पाकिस्तान सरकार से इस मामले की जांच करने और संस्था और उसके अधिकारियों के खिलाफ मानहानि और झूठे आरोपों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया है।

पाक सेना में है आंतरिक जवाबदेही प्रणाली

इमरान खान के दावों का खंडन करते हुए डीजी आईएसपीआर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना एक बेहद पेशेवर और अच्छी तरह से अनुशासित संगठन होने के लिए गर्व करती है। पाक सेना में एक मजबूत और अत्यधिक प्रभावी आंतरिक जवाबदेही प्रणाली है।

बता दें कि इमरान खान पर गुरुवार को पंजाब प्रांत के वजीराबाद में जानलेवा हमला हुआ। उनके पैर में कई चोटें आई हैं। खान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विरोध प्रदर्शन करेंगे पीटीआई कार्यकर्ता

इस बीच, पीटीआई नेता असद उमर ने ट्विटर पर घोषणा की है कि पार्टी आज शाम 5 बजे देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि इमरान खान पर हमले के विरोध में पीटीआई आज देश के सभी प्रमुख शहरों में विरोध प्रदर्शन करेगी।

Pakistan Army angry with Imran Khan, Pakistan Army, Pakistan Army news, Pakistan Army latest news,

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार

Published

on

Loading

वॉशिंगटन। अमेरिका में हैदराबाद के रहने वाले एक छात्र की वॉशिंगटन डीसी में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। छात्र का नाम रवि तेजा बताया जा रहा है। रवि अपनी मास्टर की पढ़ाई करने के लिए 2022 में अमेरिका गए थे। भारतीय छात्र की हत्या की घटना उस दिन सामने आई है जिस दिन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार रवि तेजा को एक गैस स्टेशन के पास गोली मारी गई है। रवि 2022 में पढ़ाई करने के लिए अमेरिका आया था। अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद से ही परिवार सदमे में है।

पिछले साल नवंबर में शिकागो में इसी तरह से एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। छात्र तेलंगाना के खम्‍मम जिले के रामन्‍नापेट का रहने वाला था और कुछ महीनों पहले ही पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था। मृतक की पहचान 26 साल के नुकरपु साई तेजा के रूप में हुई थी। वह चार महीने पहले ही अपनी पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंचा था।

Continue Reading

Trending