प्रादेशिक
पत्रकार बने हिस्ट्रीशीटर और माफियाओं के खिलाफ चले अभियान
फर्जी पत्रकारों पर कसे नकेल और, पत्रकार वकील और समाचार पत्र वितरकों को लगे नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन – उपमन्यु
नवागत डीएम से मिलकर पत्रकार, वकील और समाचार वितरकों ने उठाई मांग
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी भेजा ज्ञापन
प्राथमिकता के आधार पर नि:शुल्क वैक्सीन लगाने की मांग
ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं जिला वितरक प्रमुख श्री आडवाणी ने सभी समाचार वितरकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में कार्यरत सभी वर्गों विज्ञापन विभाग सरकुलेशन विभाग एवं समाचार विभाग के कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर नि:शुल्क वैक्सीन लगाने की मांग की।
लखनऊ।(द्वारकेश बर्मन वरिष्ठ संवाददाता) ब्रजभूमि में नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से गुरुवार को पत्रकार, वकील एवं समाचार पत्र वितरकों के प्रतिनिधिमंडल ने एक शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने डीएम को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने पत्रकार बने हिस्ट्रीशीटर और माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने एवं मीडिया कर्मियों व वकीलों को कोरोना की वैक्सीन नि:शुल्क लगवाए जाने की मांग की। राष्ट्रीय यूनियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन एवं ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट के नेतृत्व में जिला समाचार वितरक संघ एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी श्री चहल से मुलाकात कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपे। राष्ट्रीय यूनियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष और बृज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट जिला वितरक प्रमुख चंदन आडवाणी वरिष्ठ पत्रकार सीपी सिंह सिकरवार श्री मदन गोपाल शर्मा,धर्मेंद्र चतुर्वेदी, विष्णु शर्मा अध्यक्ष उपजा एवं ब्रज प्रेस क्लब वृंदावन, वरिष्ठ संवाददाता लाईव उत्तरप्रदेश एवम् आज की खबर द्वारकेश बर्मन ( कार्यकारणी सदस्य उपजा एवं ब्रज प्रेस क्लब वृंदावन) , सोमेंद्र भारद्वाज, गोविंद भारद्वाज, जग्गा आदि पत्रकारों के साथ मथुरा बार एसोसिएशन के ऑडिटर शैलेंद्र दुबे कार्यकारिणी सदस्य गोपाल शर्मा एवं मनोज शर्मा के नेतृत्व में वकीलों ने भी ज्ञापन सौंपकर न्याय क्षेत्र में लगे सभी कर्मियों को प्राथमिकता से कोरोना वैक्सीन नि:शुल्क लगाने की मांग की।
पत्रकारों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि ब्रजभूमि में हिस्ट्रीशीटर माफिया फर्जी पत्रकार बन गए हैं जो कानून व्यवस्था व समाज एवं आने वाले वीवीआईपी के लिए खतरा बन सकते हैं, ऐसे लोग चांदी, गांजा, शराब, अफीम व मादक पदार्थोंं की तस्करी के कार्य में संलिप्त हैं। तथा गिरोह बनाकर संभ्रात व धनाढ्य एवं बड़े धर्माचार्यों को हनीट्रैप का निशाना बना कर अवैध धनवसूली कर रहे हैं। ऐसे फर्जी पत्रकारों को बनाने में सट्टा माफिया, भूमाफिया सक्रिय हैं जो अपने कर्मचारियों को फर्जी पत्रकार बनाकर समाज व प्रशासन में रौब गांठने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे आधा दर्जन लोगों को जिले के ईमानदार पुलिस कप्तान ने जेल भी भेजा है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि ऐसे लोगों के विरूद्ध सख्ती से अभियान चलाया जाए। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को नि:शुल्क वैक्सीनेशन कराने व फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
गुजरात
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा
गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।
इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत
जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।
-
लाइफ स्टाइल18 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
राजनीति3 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल