Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

बांग्लादेश की आजादी के लिए मैंने भी दी थी गिरफ्तारीः पीएम मोदी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि दो दिवसीय दौरे पर ढ़ाका पहुंचे। कोरोना काल में पीएम मोदी का यह पहला विदेश दौरा है।

बांग्लादेश यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने शेख मुजीबुर रहमान को मरणोपरांत गांधी शांति पुरस्कार दिया। बांग्लादेश के संस्थापक कहे जाने वाले मुजीबुर रहमान की बेटी और पीएम शेख हसीना को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की ओर से यह सम्मान प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर हमें निमंत्रण मिलना गर्व की बात है।

ढाका में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए वह भी संघर्ष में शामिल हुए थे।

उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन के पहले आंदोलनों में से एक था। मेरी उम्र 20-22 साल रही होगी जब मैंने और मेरे कई साथियों ने बांग्लादेश के लोगों की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था।

अन्तर्राष्ट्रीय

सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष से दी दिवाली की शुभकामनाएं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सुनीता विलियम्स इस बार अंतरिक्ष में दीपावली मनाएंगी। उन्होेंने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से एक वीडियो मैसेज शेयर किया है जिसमें उन्होंने धरती वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि इस साल उन्हें पृथ्वी से 260 मील ऊपर से दिवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला और उन्होंने अपने पिता के प्रयासों को याद किया, जिन्होंने उन्हें और उनके परिवार को दिवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में सिखाकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को जीवित रखा। विलियम्स ने कहा, “ISS से शुभकामनाएं।” “मैं व्हाइट हाउस और दुनिया भर में आज जश्न मनाने वाले सभी लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं।

इस साल मुझे पृथ्वी से 260 मील ऊपर ISS पर दिवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला है। दिवाली खुशी का समय है क्योंकि दुनिया में अच्छाई कायम है। विलियम्स ने दिवाली उत्सव में भाग लेने और समुदाय के योगदान को मान्यता देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का भी आभार व्यक्त किया। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री ने कहा कि आज हमारे समुदाय के साथ दिवाली मनाने और हमारे समुदाय के कई योगदानों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का धन्यवाद। यह संदेश विशेष रूप से मार्मिक था क्योंकि यह व्हाइट हाउस में आयोजित एक विशेष दिवाली समारोह के दौरान आया था।

Continue Reading

Trending