Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अहंकारी हैं पीएम मोदी, नहीं हैं हिंदुत्ववादी: डॉ. सुबह्मण्यम स्वामी

Published

on

PM Modi Subhamaniam Swamy

Loading

पंढरपुर (महाराष्ट्र)। बीजेपी नेता और पूर्व सांसद डॉ. सुबह्मण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकारी बताते हुए उन पर निशाना साधा। स्वामी ने महाराष्ट्र की शिंदे-बीजेपी सरकार को भी अनैतिक बताया। उन्होंने कहा कि उनका मामला सुप्रीम कोर्ट में पड़ा हुआ है।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सुबह्मण्यम स्वामी ने कहा, मैंने उनकी रावण से तुलना नहीं की थी लेकिन वह अहंकार में कई चीज कर रहे हैं। रावण तो मोदी से भी ज्यादा ज्ञानी था लेकिन अहंकार में डूब गया। ये भी अहंकार में किसी की सुनते नहीं हैं। एक भी चर्च को छुआ नहीं, एक मस्जिद को छुआ नहीं। हिंदुओं ने क्या पाप किया है। वह हिंदुत्ववादी नहीं है, उत्तराखंड में सारे मंदिरों को अपने हाथ में ले लिया।

महाराष्ट्र के पंढरपुर में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी किसी की नहीं सुन रहे हैं, वह हिंदू नहीं हैं, उन्होंने उत्तराखंड के सभी मंदिरों पर कब्जा कर लिया है, जो लोग सोचते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छा काम कर रहे हैं, वे सभी मोदी के चमचे हैं।’ स्वामी ने राज्य में शिंदे फडणवीस सरकार पर भी टिप्पणी की। शिवसेना को तोड़कर महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार बनी थी और यह सरकार अनैतिक है। उनका मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।’

‘सरकार को मंदिरों पर कब्जा करने का अधिकार नहीं’

मंदिरों की ओनरशिप मामले में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा, ‘सरकार को देश में मंदिरों को अपने कब्जे में लेने का कोई अधिकार नहीं है। अगर मंदिर प्रशासन द्वारा कोई वित्तीय घोटाला होता है तो सरकार कुछ महीनों के लिए मंदिरों को अपने कब्जे में ले सकती है। हालांकि, प्रशासन के वित्तीय ढांचे को स्थापित करने के बाद सरकार को मंदिरों का नियंत्रण छोड़ना होगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार सरकार किसी भी मंदिर में हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में फैसला दिया है।’ स्वामी ने सवाल किया, ‘आज सरकार ने मंदिरों को अपने कब्जे में ले लिया है। तो सरकार गिरजाघरों और मस्जिदों को अपने कब्जे में क्यों नहीं लेती? वक्फ बोर्डों में भारी भ्रष्टाचार है, वे सरकार को अपने हाथ में क्यों नहीं ले लेते?’

PM Modi Subhamaniam Swamy, PM Modi Subhamaniam Swamy latest news, PM Modi Subhamaniam Swamy news,

Continue Reading

नेशनल

दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुरू किया अभियान, 175 संदिग्ध लोगों की पहचान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों खिलाफ अपने सत्यापन अभियान दिल्ली पुलिस ने ऐसे 175 संदिग्ध लोगों की पहचान की है। अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने शनिवार को शाम 6 बजे से बाहरी दिल्ली क्षेत्र में 12 घंटे का सत्यापन अभियान चलाया था।

दिल्ली पुलिस ने क्या बताया?

इस अभियान को लेकर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा- “पुलिस ने वैध दस्तावेजों के बिना रहने वाले व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें हिरासत में लेने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। बाहरी दिल्ली में व्यापक सत्यापन अभियान के दौरान 175 व्यक्तियों की पहचान संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के रूप में की गई है।

एलजी के आदेश पर कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने बीते 11 दिसंबर की तारीख से राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पहचानने के लिए अभियान की शुरुआत की थी। इससे एक दिन पहले 10 दिसंबर को एलजी वीके सक्सेना के सचिवालय ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई का आदेश जारी किया था। इसके बाद से ही पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ने का अभियान शुरू किया है।

इस तरीके से चल रहे अभियान

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों की बढ़ती संख्या से चिंता बढ़ती जा रही है। बाहरी जिला पुलिस ने अपने अधिकार में आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय थानों, जिला विदेशी प्रकोष्ठों और विशेष इकाइयों के कर्मियों समेत विशेष टीम को घर-घर जाकर जांच करने और संदिग्ध अवैध प्रवासियों के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया है।

 

Continue Reading

Trending