Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पीएम मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण

Published

on

Loading

लखनऊ। 12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ ज्योतिर्लिंग श्री काशी विश्वनाथ धाम आज केदार धाम से वर्चुअली जुड़ा । मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ धाम में आदिगुुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण के लोकार्पण के साथ ही मूर्ति का अनावरण और विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण।

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समेत कई शिवालयों में केदारनाथ धाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण किया गया। जिसे संतो ,महात्माओं और प्रबुद्ध जनों ने देखा। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम से अपने संसदीय क्षेत्र के श्री काशी विश्वनाथ धाम की चर्चा की। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण एवं दीपावली के भव्य आयोजन का भी किया ज़िक्र।

पहली बार देश में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंग शुक्रवार को वर्चुली आपस में जुड़ गए। गोवर्धन पूजा वाले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारं नाथ धाम में थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य समाधि स्थल के पुनर्निर्माण के लोकार्पण के साथ ही मूर्ति का अनावरण और विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किए।

उनके संसदीय क्षेत्र के शिवालयों में संतो महात्माओं और वैदिक ब्राह्मणों ने उनके कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।​श्री काशी विश्वनाथ धाम ,गौरी केदारेश्वर ,मारकण्डेय महादेव,शूलटंकेश्वर और अन्य शिवालयों में इस आयोजन का सीधा प्रसारण हुआ।

काशी का संत समाज केदारनाथ के आयोजन का साक्षी बना। कार्यक्रम के साक्षी बने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री सनातन धर्म के लिए बड़ा काम कर रहे है। चारो धाम ,द्वादश ज्योतिर्लिंग समेत अन्य धार्मिक स्थलों के विकास से आर्थिक उन्नति भी होगी। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री जी ने संत ,महात्माओं का मान सम्मना बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम से अपने संसदीय क्षेत्र के श्री काशी विश्वनाथ धाम की भी चर्चा की। केदारनाथ में दर्शन पूजन के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में अयोध्या में राम मंदिर भव्य निर्माण हो रहा है। हाल ही में अयोध्या में संपन्न भव्य दीपावली के भव्य आयोजन का भी ज़िक्र किया।

उन्होंने कहा कि काशी का भी कायाकल्प हो रहा है। वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम का काम बहुत तेजी से हो रहा है। धाम का काम अब पूर्णता की ओर बढ़ रहा है। बनारस से सारनाथ को कुशीनगर,बोधगया, समेत सभी नगरों से जोड़कर बुद्ध सर्किट का स्वरूप दिया जा रहा है।

विश्व में भगवान् बुद्ध से जुड़े पर्यटकों को आमंत्रित करने के लिए बड़े-बड़े कार्य यहां पर किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘देश के चारों धाम में पर्यटन को बेहतर परिवहन के साथ जोड़ा जा रहा है।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending