Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पीएम मोदी ने की भोजपुरी में संबोधन की शुरुआत, बोले- जवने खाद कारखाना अउर एम्स के इंतजार रहल…

Published

on

Loading

गोरखपुर। धर्म, अध्यात्म अउर क्रांति के नगरी गोरखपुर के देवतुल्य लोगन के प्रणाम करत बांडी। परमहंस योगानंद, महायोगी गुरु गोरखनाथ, भाई जी हनुमान प्रसाद पोद्दार, महाबलिदानी पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के पावन धरती के कोटि- कोटि नमन। आप सब लोग जवने खाद कारखाना अउर एम्स के बहुत दिन से इंतजार करत रहलीं, आज उ घड़ी आ गइल बा। आप सबके बहुत बहुत बधाई।”

यह हूबहू मजमून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस संबोधन का है जो उन्होंने मंगलवार को गोरखपुर में खाद कारखाना, एम्स और आरएमआरसी के लोकार्पण समारोह के दौरान शुरू में कही। भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरुआत कर पीएम मोदी ने खचाखच भरे खाद कारखाना परिसर में जुटे लाखों लोगों का दिल जीत लिया।

पीएम के भोजपुरी बोलते ही भीड़ का उत्साह वहां लगने वाले गगनचुंबी नारों से समझ मे आ रहा था। मोदी-मोदी के गूंज के बीच पीएम लोगों के मन में बसते दिखे। लोगों के मनोभाव को उन्होंने खूब समझा भी। और, भोजपुरी बोली से खड़ी बोली पर आते ही इसे अपने शब्दों में पिरो भी दिया।

मोदी ने अभिवादन के बाद कहा कि उन्हें वह यह देख रहे हैं कि जिन लोगों तक उनकी आवाज पहुंच भी नहीं पा रही है, जहां वह दिखाई भी नहीं दे रहे होंगे, वहां से भी लोग झंडा दिखा रहे हैं। कहा कि आप लोगों का यही आशीर्वाद काम करने की प्रेरणा, ऊर्जा और ताकत देता है।

प्रादेशिक

कर्नाटक के यालापुरा में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत 15 घायल

Published

on

Loading

यालापुरा। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के यालापुरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां गुलापुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक नियंत्रण खो बैठने के बाद एक ट्रिपर से टकरा गया, जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं। ये हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।

पुलिस ने क्या बताया?

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस सब्जी के ट्रक में वे यात्रा कर रहे थे वह बुधवार तड़के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। पीड़ित, सभी फल विक्रेता, सावनूर से चले थे और फल बेचने के लिए यालापुरा मेले की ओर जा रहे थे। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने कहा कि ये सावनूर-हुबली रोड पर यात्रा कर रहे थे, ये दुर्घटना जंगली इलाके में हुई है।

नारायण ने मीडिया को बताया, ‘सुबह लगभग 4 बजे, ट्रक चालक दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में एकदम बायीं ओर चला गया और लगभग 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया।’ उन्होंने कहा कि घाटी में सड़क पर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है। अधिकारी ने कहा, ’10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

 

Continue Reading

Trending