Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

पुलिस और एसओजी कीं टीम ने काशीपुर में मुठभेड़ के बाद नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

Published

on

Loading

देहरादून। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर की घेराबंदी की।

पुलिस को देखकर तस्कर ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर घायल हो गया। पुलिस मुठभेड़ में तस्कर के घायल होने की सूचना मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए।

उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में पुलिस को अवैध नशे की सप्लाई करने वाले तस्कर के आने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर एसओजी और पुलिस की टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काशीपुर में स्थित कब्रिस्तान के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।

इस दौरान पुलिस को देखकर तस्कर भागने लगा. तस्कर को भागता देखकर पुलिस ने उसका पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देखकर तस्कर ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी बचाव में जवाबी कार्रवाई की, फायरिंग में तस्कर के पांव में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। तस्कर की पहचान मुनाजिर पुत्र नसरत बबार खेड़ा कुंडा के रुप में हुई है।

Continue Reading

उत्तराखंड

सीएम धामी ने सैनिकों की वीरांगनाओं और वीर माताओं को परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की घोषणा की

Published

on

Loading

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के अवसर पर राज्य के शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं और वीर माताओं को भी परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्र की घोषणा की है। धामी ने कहा कि सैनिकों ने 1971 के युद्ध में न केवल राष्ट्र की अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा की बल्कि अपने अद्वितीय रण कौशल द्वारा दुश्मन को चारों खाने चित्त भी कर दिया।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने जहां एक ओर सैनिकों या उनके आश्रितों को मिलने वाली अनुदान राशि को बढ़ाने का काम किया है वहीं शहीद सैनिकों के आश्रितों को राज्य सरकार के अधीन आने वाली नौकरियों में वरीयता के आधार पर नियुक्ति देने का भी निर्णय लिया है।

समारोह के अंत में मुख्यमंत्री ने 1971 युद्ध के वीर सैनिकों और वीरनारियों का भी सम्मान किया। इस मौके पर निदेशक सैनिक ब्रिगेडियर कल्याण अमृत लाल (से.नि), मेजर जनरल सम्मी सबरवाल (से.नि), ब्रिगेडियर के.जी बहल (से.नि) एवं पूर्व सैन्य अधिकारी और वीरांगनाएं भी उपस्थित थे।

Continue Reading

Trending