Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

प्रशांत कुमार मिश्रा बने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, CJI ने आज दिलवाई शपथ

Published

on

Prashant Kumar Mishra became Supreme Court judge

Loading

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कल गुरुवार को इसकी घोषणा की थी। दो नए जजों की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा उनकी सिफारिश के 48 घंटे के भीतर हुई है।

जस्टिस मिश्रा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पहले ऐसे वकील हैं, जिन्हें सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया जाएगा। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहे अरूप कुमार गोस्वामी को दो साल पहले जब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाया, तब यहां हाईकोर्ट में सीनियर जस्टिस प्रशांत मिश्रा कार्यवाहक चीफ जस्टिस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

उसी समय उन्हें चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी की जगह आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था जहां उन्होंने दो साल अपनी सेवाएं दीं।

सुप्रीम कोर्ट के जज की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम ने उनके नाम की मंजूरी दे दी और इसके लिए केंद्र सरकार से अनुशंसा की गई। प्रशांत मिश्रा को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने आज उन्हें सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के पद की शपथ दिलवाई।

1987 में बने अधिवक्ता

29 अगस्त 1964 में जन्मे प्रशांत कुमार मिश्रा छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बीएससी के बाद गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की। पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने रायगढ़ जिला अदालत में प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। सन् 1987 में वे अधिवक्ता बने।

2 साल रहे छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल चेरयमैन

प्रशांत मिश्रा ने शुरुआती दिनों में जिला न्यायालय रायगढ़, जबलपुर स्थित उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश में वकालत की। साल 2005 में वे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के सीनियर वकील बनें। इतना ही नहीं, मिश्रा 2 साल तक छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चेरयमैन भी रह चुके हैं।

2021 में बने थे आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

साल 2007 में महाधिवक्ता नियुक्त होने के बाद मिश्रा को 10 दिसंबर 2009 को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। बाद में, उन्होंने 13 अक्टूबर 2021 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

13 वर्षों तक किया काम

न्यायमूर्ति मिश्रा ने 13 वर्षों से अधिक समय तक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में काम किया। वह उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों की अखिल भारतीय वरिष्ठता सूची में क्रम संख्या 21 पर हैं। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान न्यायमूर्ति मिश्रा ने कानून के विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किए। उनके निर्णय कानून और न्याय से संबंधित व्यापक मुद्दों को कवर करते हैं।

पिछले साल रहे चर्चा में रहे

मिश्रा पिछले साल काफी चर्चा में रहे थे, जब उनकी अध्यक्षता वाली पीठ ने आंध्र प्रदेश सरकार की एक योजना को खारिज कर दिया था। दरअसल, 2019 में सत्ता में आने के बाद वाईएसआरसी की अगुवाई वाली आंध्र प्रदेश सरकार तीन राजधानियां बनानी चाहती थी। वह अमरावती, विशाखापत्तनम और कुरनूल के बीच राजधानी को विभाजित करना चाहती थी। इस पर मिश्रा ने फैसला सुनाते हुए अमरावती को राज्य की एकमात्र राजधानी घोषित किया था।

करियर

बिहार में पंचायती राज विभाग ने बिहार ग्राम कचहरी में सचिव के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

Published

on

Loading

पटना। बिहार पंचायती राज विभाग ने बिहार ग्राम कचहरी में सचिव के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बिहार पंचायती राज विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ps.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती जिलेवार निकाली गई है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
राज्य सरकार द्वारा घोषित समकक्ष योग्यता होनी चाहिए
एज लिमिट :

अनारक्षित वर्ग के पुरुष : अधिकतम 37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष, महिला : अधिकतम 40 वर्ष

फीस :

अनारक्षित : 500 रुपए
अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग : 250 रुपए
बैकलॉग : नि:शुल्क
कियोस्क से आवेदन करने पर पोर्टल फीस : 60 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :

12वीं में मिले अंकों के आधार पर

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

12वीं, ग्रेजुएशन पास या सीए की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
समग्र आईडी
बैंक पासबुक इत्यादि।

Continue Reading

Trending