ऑटोमोबाइल
Pure EV EcoDryft : सिंगल चार्ज में 130KM चलेंगी Pure EV की इलेक्ट्रिक बाइक, जानें क़ीमत
Pure EV EcoDryft : भारतीय ट्व व्हीलर मार्किट इलेक्ट्रिक गाड़ियों (electric vehicle) को स्वीकार कर चूका है, देश में कई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता भारत की सड़कों पर छा चुकी हैं, फिर चाहे वो OLA की S1 Pro हो या Ather की 450X कई कंपनियां धूम मचा रही है। हालांकि जब इलेक्ट्रिक बाइक की बात आती है तो कुछ ही इलेक्ट्रिक बाइक के मॉडल मार्किट में मौजूद हैं, जिसमे सबसे बड़ा नाम Revolt Rv400 का है।
कई इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कंपनिया अब अपनी बाइक को बाजारों में लांच कर रही हैं। हाल ही में Pure EV ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक ecoDryft का शानदार मॉडल मार्किट में उतार दिया है। Pure EV की यह बाइक काफ़ी ख़ास बताई जा रही है, क्योकि यह बाइक सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।
दमदार बैटरी के साथ आएगी EcoDryft
EcoDryft के लुक को सोशल मीडिया पर यूज़र्स द्वारा काफ़ी पसंद किया जा रहा है, हालाकिं लुक्स के अलावा EcoDryft दमदार बैटरी के साथ आती है। जो इस इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स को ख़ास बनती है। कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार EcoDryft में 3.0 KWH की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है। Pure Ev दावा करती है की EcoDryft सिंगल चार्ज में 85 से 130 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
बता दें की कंपनी द्वारा यह भी कहा गया है की बाइक का परफेक्ट माइलेज राइडिंग और रोड कंडिशन पर भी निर्भर करता है। इसमें बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS) और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 3kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। वहीँ अगर टॉप स्पीड (TOP Speed) की बात की जाए तो इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
यह भी पढ़े :Toyota Hyryder CNG : बेहतरीन माइलेज और फ़ीचर्स के साथ लांच हुई Toyota की नई कार
कितनी है EV EcoDryft की कीमत ?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजधानी दिल्ली में इस बाइक की कीमत 99,999 रुपये ( Ex-Showroom) तय की जाएगी, वहीं अन्य राज्यों में EV EcoDryft 1,14,999 रुपये ( Ex-Showroom) तक जा सकती है। यह बाइक पैन इंडिया के तहत लांच हुई है, यानि देश के हर राज्य में यह बाइक आसानी से उपलब्ध होगी। Pure EV ने अपनी EcoDryft को 4 रंगों में लांच किया है, जिसमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड कलर शामिल है।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल3 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में उनकी नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
मनोरंजन3 days ago
टीवी के फेमस एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
खेल-कूद3 days ago
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान, शुभमन गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
-
नेशनल2 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात