Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर सीएम योगी ने 75 मोटरसाइकिल सवारों की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Published

on

Loading

लखनऊ। देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 146वीं जयंती है। इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 75 मोटरसाइकिल सवारों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि भारत माता के महान सपूत, स्वतंत्र भारत की अखंडता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 146वीं पावन जयंती को पूरा देश ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मना रहा है। यह तिथि और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जब पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है।

आजादी के समय तमाम षड्यंत्रों को बेनकाब करने का कार्य सरदार पटेल जी ने किया था। अपने संबोधन में उन्होंने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की संकल्पना को साकार करने हेतु सरदार पटेल के संकल्पों को आत्मसात करने का आह्वान किया। बता दें कि पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस बीजेपी की नेतृत्व वाली सरकार में 2014 मे मनाया गया था।

इस वजह से कहा जाता है लौहपुरूष

सरदार पटेल को भारत का लौहपुरूष कहा जाता है। ऐसा लिए है क्योंकि उन्होंने कई ऐसी चुनौतीपूर्ण समस्याओं को हल किया जो और किसी के बस की बात नहीं थी। उन्होंने आजादी के बाद 600 से अधिक रियासतों का विलय भारत में कराया जो आज भी एक मिसाल है।

उन्होंने वीपी मेनन के साथ मिलकर इस बड़े काम को अंजाम दिया। जिसके बाद उन्होंने लौहपुरूष की उपाधि से नवाजा गया। सरदार पटेल में नेतृत्व क्षमता, वाकपटुता, बुद्धि-चातुर्य, इच्छाशक्ति, कुशल व्यवस्थापक, विनम्रता, व्यावहारिकता आदि उनके ऐसे गुण रहे, जो आज भी राजनेताओं के लिए बड़ी सीख हैं।

Continue Reading

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending