Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

MP Cooperative Bank में होगी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Published

on

Recruitment in MP Cooperative Bank

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश सहकारी बैंकों (MP Cooperative Bank)  में क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। मध्य प्रदेश राज्य के 35 जिला सहकारी बैंक द्वारा 24 नवंबर को जारी एमपी कोऑपरेटिव बैंक भर्ती 2022 संक्षिप्त सूचना के मुताबिक क्लर्क के 896 पदों और कंप्यूटर ऑपरेटर के 1358 पदों पर भर्ती की जानी है। हालांकि, इन पदों के लिए मप्र के मूल निवासी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

HPSC ने पीजीटी के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

आवेदन 26 नवंबर से

मध्य प्रदेश सहकारी बैंक क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट, apexbank.in पर शनिवार, 26 नवंबर से शुरू होने जा रही है और निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 25 दिसंबर 2022 तक अप्लाई कर सकेंगे।

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, दिव्यांग) के लिए शुल्क 250 रुपये है। इसके अतिरिक्त बैंक द्वारा जीएसटी अलग से लिया जाएग।

योग्यता

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक क्लर्क/कंप्यूटर ऑपरेटर पदों के लिए निर्धारित योग्यता की जानकारी अपने संक्षिप्त सूचना में नहीं दी है, जिसके लिए उम्मीदवारों को बैंक की वेबसाइट पर जारी होने वाली अधिसूचना का इंतजार करना होगा। ऐसे में उम्मीदवार समय-समय पर वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Recruitment in MP Cooperative Bank, MP Cooperative Bank Recruitment,

Continue Reading

करियर

बिहार के युवाओं को नीतीश सरकार ने दी खुशखबरी, 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर होगी भर्ती

Published

on

Loading

पटना। बिहार में स्वास्थ्य विभाग 1232 एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इन पदों पर नियुक्ति तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से होगी, जिसकी अधियाचना आयोग को भेजी जा चुकी है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के बारे में जानकारी दी. मंत्री पांडेय ने कहा कि बिहार एक्स-रे टेक्नीशियन संवर्ग के मूल कोटि के एक हजार 232 पदों पर नियमित नियुक्ति होनी है. नए एक्स-रे टेक्नीशियन की नियुक्ति होने से एक्स-रे सेवाएं और उन्नत होंगी. इससे प्रदेश के अस्पतालों में इलाज को आने वाले मरीजों को लाभ होगा.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में लगातार नियुक्तियां की जा रही हैं. राज्य के युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में सरकार संवेदनशील है.

Continue Reading

Trending