खेल-कूद
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। वहीं, लिमिटेड ओवर टीम के धाकड़ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही में सैयद मुश्ता अली ट्रॉफी सम्पन्न हुआ। मुंबई ने मध्य प्रदेश को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट के बाद अब घरेलू क्रिकेट में 50 ओवर के टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं विजय हजारे ट्रॉफी की जो कल यानी 21 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए उत्तर प्रदेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
पहली बार मिली कप्तानी
उत्तर प्रदेश ने अपनी रिंकू सिंह को 50 ओवर की घरेलू प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वह भुवनेश्वर कुमार का स्थान लेंगे, जिन्होंने पिछले सप्ताह समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया था, जहां टीम क्वार्टर फाइनल में दिल्ली से हार गई थी। यह पहली बार है कि रिंकू सीनियर स्तर पर किसी राज्य की टीम की कप्तानी करेंगे। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मेरठ मावेरिक्स को यूपीT20 लीग खिताब दिलाया था, जिसमें उन्होंने 161.54 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 210 रन बनाए थे। रिंकू के लिस्ट ए के ओवरऑल आंकड़े काफी प्रभावशाली हैं। उन्होंने 52 पारियों में 48.69 की औसत से 1899 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 94.8 है, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं।
खेल-कूद
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
चेन्नई। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन में खेला गया. इस मैच पर लगातार बारिश का असर रहा. इसका नतीजा यह हुआ कि मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. मैच खत्म होते ही भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अचानक रिटायरमेंट का ऐलान करके फैंस, क्रिकेट एक्सपर्ट्स और साथी खिलाड़ियों को हैरान कर दिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आधिकारिक घोषणा के दौरान उन्होंने बताया था कि वो तुरंत भारत के लिए रवाना हो जाएंगे. अब वो अपने देश वापस लौट चुके हैं. उन्होंने चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड किया, जहां उनकी पत्नी और दोनों बेटियां रिसीव करने करने के लिए पहुंची हुई थीं.
एयरपोर्ट से लेकर घर तक अश्विन का हुआ जोरदार स्वागत
रविचंद्रन अश्विन जैसे ही 19 दिसंबर की सुबह चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर निकले तो वहां पहले से ही मीडिया और फैंस की भीड़ मौजूद थी, इसके अलावा अश्विन का परिवार भी उन्हें लेने के लिए पहुंचा था। इस दौरान अश्विन ने उनकी फोटो लेने से मना कर दिया। वहीं घर पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया जिसमें अश्विन को माला पहनाई गई और इस दौरान पर कई और लोग भी मौजूद थे। अश्विन सभी का धन्यवाद देने के साथ सीधे अपने घर के अंदर चले। अश्विन के टेस्ट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 116 मैचों में खेलते हुए 537 विकेट अपने नाम किए इसके अलावा उनके नाम 6 शतकीय पारियां भी दर्ज हैं।
पिता ने लगाया गले, फूलमाला से स्वागत
अश्विन के लिए उनके घर पर स्वागत के लिए खास तैयारियां की गई थीं. सोसायटी के लोग उनका पहले से ही फूलमाला और बैंडबाजे के साथ उनका इंतजार कर रहे थे. अश्विन जैसे ही कार से बाहर उनके निकले उनके पिता घर से बाहर आए और उन्हें देखते ही गले से लगा लिया. वहीं उनकी मां काफी इमोशनल नजर आईं. सोसायटी के लोगों ने उन्हें फूलमाला पहनाया. इस दौरान कुछ फैंस भी मौजूद थे, जिन्होंने उनका ऑटोग्राफ लिया.
-
लाइफ स्टाइल5 hours ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
राजनीति2 days ago
संजय सिंह की बढ़ी मुश्किलें, गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी ने दायर किया मानहानि का केस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अफ्रीकी देश कांगो के फिमी नदी में पलटी यात्रियों से भरी नौका, 25 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
एक बार फिर गंदी हुई दिल्ली की हवा, AQI 450 के पार
-
मनोरंजन2 days ago
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुई “लापता लेडीज”
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उमर खालिद को दी 7 दिन की अंतरिम जमानत
-
खेल-कूद2 days ago
बारिश के कारण तीसरा टेस्ट ड्रा, ट्रेविस हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच
-
राजनीति2 days ago
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों के लिए किया संजीवनी योजना का ऐलान, जानें क्या है स्कीम में खास