Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सोहा अली खान और कुणाल खेमू के साथ हुई रोड रेज की घटना, ड्राइवर ने एक्टर्स को दी गंदी गलियां

Published

on

Loading

कुणाल खेमू और सोहा अली खान बॉलीवुड के चर्चित कपल में से एक हैं। सोशल मीडिया पर वे तस्वीरें शेयर कर अपनी जिंदगी की छोटी-छोटी झलक दिखाते रहते हैं। रविवार की सुबह कपल को रोज रेड की घटना का सामना करना पड़ा। कुणाल खेमू ने बताया कि उनके साथ हादसा होते-होते बचा। कुणाल, सोहा, बेटी इनाया, पड़ोसी और उनके बच्चे ब्रेकफास्ट के लिए गए थे। तभी एक ड्राइवर ने अपनी लापरवाही सभी की जिंदगी को खतरे में डाल दिया। कुणाल ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखकर पूरी जानकारी दी है।

लापरवाही से चला रहा था गाड़ी

कुणाल ने जो फोटो शेयर की है वह सफेद रंग की लैम्बोर्गिनी की है। गाड़ी में बैठकर ये फोटो ली गई है। पोस्ट में कुणाल ने लिखा- ‘सुबह 9 बजे मैं अपनी पत्नी, बेटी, मेरे पड़ोसी और उनके बच्चे ब्रेकफास्ट के लिए गए थे। जुहू के रास्ते PY पंजीकृत कार ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए ना केवल हॉर्न बजा रहा था बल्कि ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था और अचानक मेरी कार के सामने ब्रेक लगा दिया।‘

शख्स ने की गाली-गलौज

‘उसने ना केवल अपनी सुरक्षा खतरें में डाली बल्कि मेरी कार में बैठे सभी की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया क्योंकि टक्कर से बचने के लिए मुझे अचानक ब्रेक लगाना पड़ा और यह भयानक था खासकर कार में बैठे बच्चों के लिए। फिर वह अपनी कार से बाहर निकला और कई बार अपनी उंगली दिखाई और कार में महिलाओं और बच्चों को देखने के बावजूद गाली-गलौज करता रहा।’

मुंबई पुलिस से की गुजारिश

कुणाल आगे लिखते हैं, ‘जब तक मैंने इस बेवकूफ को रिकॉर्ड करने क लिए फोन निकाला वह अपनी कार में सवार होकर चला गया। मैं मुंबई पुलिस से इस घटना की जांच का अनुरोध करता हूं।‘ कुणाल ने इसके साथ मुंबई पुलिस को टैग किया। उनके इस मैसेज को सोहा ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending