Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘विक्रम वेधा’ में सैफ अली खान दिखाएंगे एक्टिंग का दम, फर्स्ट लुक में दिखे बेहद शानदार

Published

on

Loading

सैफ अली खान के फैंस के लिए अब एक बड़ी खुशखबरी है। फैंस का लंबे वक़्त का इंतज़ार अब खत्म होने को है। सैफ कि अगली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है। एक्टर के इस लुक ने धमाल मचा दिया है। बता दें कि ये फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर ‘विक्रम वेधा’ का बॉलीवुड रीमेक है।

VikramVedha' remake has Hrithik, Saif Ali in cop vs criminal tale

इस फिल्म में सैफ के साथ-साथ ऋतिक रौशन भी लीड रोले में नज़र आने वाले हैं। सैफ के फर्स्ट लुक को ऋतिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है। दरअसल, सैफ अली खान सोशल मीडिया पर नहीं हैं, ऐसे में उनके को-स्टार ऋतिक ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।

Vikram Vedha: Saif Ali Khan First Look as Vikram

इस फिल्म में सैफ विक्रम का किरदार निभा रहे हैं। ये फिल्म लोकप्रिय कहानी ‘विक्रम वेताल’ से इंस्पायर्ड है। इस फर्स्ट लुक में सैफ बेहद इंटेंस नज़र आ रहे हैं। सैफ ने इस फिल्म में फिट नज़र आने के लिए काफी मेहनत की है, जो कि उनकी इस तस्वीर में साफ़ ज़ाहिर होता है। एक्टर अपनी इस फोटो में बेहद फिट एंड डैशिंग नज़र आ रहे हैं।

Vikram Vedha: Hrithik Roshan Look Reveal Of 'Vikram Vedha'; Fans Fida |  Hrithik Roshan Vikram Vedha Movie Look On His Birthday | pipanews.com

ऋतिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘विक्रम। बेहतरीन कलाकार और साथियों में से एक, जिनका मैं सालों से प्रशंसक रहा हूं, अब उनके साथ काम करने के अनुभव को उम्रभर संजोकर रखूंगा। विक्रम वेधा का इंतजार है।’ बता दें कि इससे पहले 10 फरवरी को ऋतिक ने अपना फर्स्ट लुक साझा किया था। ये दोनों कलाकारों की एक साथ पहली फिल्म है।

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending