Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

संत रविदास की जन्मस्थली पर सीएम योगी ने टेका मत्था, दिया समानता, समरसता और मानवता का संदेश

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जयंती पर उनके जन्मस्थली वाराणसी के सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में मत्था टेका और संत निरंजन दास जी का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने गुरु रविदास के भक्तों के साथ लंगर भी छका। संत रविदास जयंती पर देश-विदेश के आस्थावान रैदासी मंदिर में जुटे हैं। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने जन्मस्थली पर पहुंचे भक्तों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। योगी ने कहा श्री गुरु रविदास जी की जन्मस्थली सीर गोवर्धनपुर के पर्यटन विकास का काम डबल इंजन की सरकार तेजी से कर रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को संत शिरोमणि संत रविदास के जयंती के मौके पर उनके जन्मस्थली पर मत्था टेककर समानता, समरसता और मानवता का संदेश दिया। योगी ने भक्तों के साथ लंगर भी छका। साथ ही पूज्य संतों और भक्तों से मुलाकात भी की। योगी ने कहा काशी के सीर गोवर्धन में पर्यटन विकास की अनेक योजनाएं भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं। पार्क के निर्माण का काम प्रगति पर है, जबकि सद्गुरु की कांस्य प्रतिमा की स्थापना हो चुकी है। लंगर हाल का निर्माण हो चुका है और भूमि क्रय की कार्यवाही चल रही है, जो समय से पूरा हो जाएगी। योगी ने कहा कि हम यह भी आश्वस्त करने आए हैं कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पूरे प्रतिबद्धता के साथ रविदास जन्मस्थली का विकास कर रही है और आगे भी करती रहेगी। काशी के सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर में पहले भी कई बार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हाज़िरी लगा चुके हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा की आज माघी पूर्णिमा है और संत रविदास जी की जयंती भी है। हमारा सौभाग्य है कि पूज्य संत रविदास जी की जन्मस्थली काशी में है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सद्गुरु संत शिरोमणि रविदास के विचारों को, सबका साथ सबका विचार, सबका विश्वास और सबके प्रयास की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के जो काम हो रहा, उसके पीछे सद्गुरु गुरु की प्रेरणा है। इस महान संत ने काशी की धरती से भक्ति का सन्देश दिया ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा आज भी लोगों को प्रेरणा और प्रकाश प्रदान करता है। उन्होंने कहा सद्गुरु की कृपा सब पर बनी रहे, लोक कल्याण के मार्ग पर समाज की एकता और समरसता को बनाए रखने में हम सब सफल हों, इस विश्वास के साथ योगी ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

गुजरात

सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा

Published

on

Loading

गुजरात । इस समय चारों तरफ सिर्फ अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की बातें हो रही हैं। बीते दिन डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। इस दौरान दुनिया भर के मेहमान इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का गुजरात कनेक्शन भी सामने आया है। दरअसल, सूरत के लैबग्रोन डायमंड ने डोनाल्ड ट्रंप के लिए खास गिफ्ट तैयार किया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

2 महीने में तैयार हुआ अनोखा हीरा

गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी लैबग्रोन डायमंड के 5 अनुभवी ज्वैलर्स ने डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा है। इस डोनाल्ड ट्रंप वाले हीरे को इन 5 ज्वैलर्स ने 2 महीने में तैयार किया है। यह हीरा भारत की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप को एक खास गिफ्ट के तौर पर दिया जाएगा। हीरे को तराशकर इस तरह की आकृति देना बहुत ही मुश्किल काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है। इसलिए 5 अनुभवी तराशकरों को भी इसे बनाने में 60 दिन का समय लगा।

इंटरनेशनल मार्केट में हीरे की कीमत

जानकारी के अनुसार, इस हीरे की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर (8,64,255 भारतीय रुपये) बताई जा रही है। ये अनोखा हीरा न सिर्फ सूरत के हुनर को दिखाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी खास मिसाल पेश करता है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बता दें कि, इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड गिफ्ट में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।

 

Continue Reading

Trending