Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सलमान खान ने सेलिब्रेट किया 56वा बर्थडे, मीडिया से कहा-‘सांप काटने के बाद ऐसी स्माइल बहुत डिफिकल्ट’

Published

on

Loading

आज यानि 27 दसंबर को बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान का जन्मदिन है। सलमान खान अब 56 साल के हो गए हैं। एक्टर ने देर रात पनवेल स्थित अपने फार्महाउस पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। बता दें कि रविवार को क्रिसमस सेलिब्रेट करते वक़्त सलमान को सांप ने काट लिया था।

Salman Khan Greets Paps With Big Smile on Birthday, Says 'Snake Bite Ke  Baad Ye Bahut Difficult...'
सांप के काटने के बाद वो अस्पताल में भर्ती भी हुए थे। हालांकि अगली सुबह 9 बजे वे अपने फार्महाउस लौट आए थे और उनकी तबियत में सुधर भी था। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे थे कि सलमान इस बार शयद अपना जन्मदिन ना मना कर आराम करें। जानकारी के मुताबिक सलमान ने अपने खास दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ अपना बर्थडे मनाया।

Salman Khan's birthday bash: Actor looks Dabangg, Bobby Deol, Arbaaz &  others reach Panvel farmhouse
इसके बाद सलमान मीडिया के भी सामने आए और उन्हें पोज दिया। उनके फार्महाउस से कई वीडियोज और तस्वीरें सामने आई हैं जहां पैपराजी की भीड़ जुटी थी। सलमान ने खास मौके पर ब्लैक जैकेट पहनी थी, साथ ही भाईजान ने ब्लैक टीशर्ट और ब्राउन पैंट पहनी। सलमान गेट के बाहर आते हैं उन्हें देखकर एक फोटोग्राफर ने कहा- ‘भाई, लवली स्माइल।’ सलमान उनकी ओर देखकर मुस्कुराते हैं और कहते हैं, ‘सांप काटने के बाद ऐसा स्माइल बहुत डिफिकल्ट (मुश्किल) होता है।’ मीडिया ने सलमान के लिए ‘बार बार दिन ये आए’ गाना गा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दी।

 

प्रादेशिक

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता

Published

on

Loading

मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।

वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”

भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।

Continue Reading

Trending