मनोरंजन
बिग बॉस 16 में सलमान की फीस 1000 करोड़! एक्टर ने दिया जवाब
मुंबई। बिग बॉस के नए सीजन के साथ बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की एक बार फिर छोटे परदे पर नजर आएंगे। काफी समय से किए जा रहे शो के इंतजार को अब ब्रेक लग गया है। फाइनली शो का प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट हुआ जहां सलमान ने कई सवालों के जवाब दिए।
बिग बॉस के लिए हर साल सलमान की फीस चर्चा जरूर होती है। इस बार खबर आ रही थी कि सलमान ने इस सीजन के लिए 1000 करोड़ रुपये लिए हैं। प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान जब सलमान से इस बारे में पूछा तो उन्होंने इस खबर को गलत बताया। इस पर सलमान ने जो जवाब दिया वो मजेदार है।
क्या बोले सलमान
सलमान ने कहा, ‘अगर मुझे इतने पैसे मिल जाए तो मैं लाइफ में कभी काम न करूं। उसका 1 चौथाई भी नहीं है।’ सलमान ने यह भी कहा कि मेरे खर्चे भी बहुत हैं जैसे वकीलों को देने पड़ते हैं। वकील भी सलमान खान है। इधर से सलमान खान लेता है, उधर सलमान खान ले जाता है।
इनकम टैक्स वाले आए
सलमान ने फिर मजाक करते हुए कहा, ‘ये 1000 करोड़ की मेरी फीस के बारे में सुनकर इनकम टैक्स वाले मेरे घर आए और चेक किया लेकिन फिर उन्हें सच्चाई पता चल गई कि मेरे पास क्या है।’ सलमान की बात सुनकर सभी हंसने लगे।
सलमान ने फिर उन अफवाहों पर भी अपना रिएक्शन दिया जिसमे कहा जा रहा था कि वह बिग बॉस 16 होस्ट नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह भी कभी-कभी परेशान हो जाते है और कहते हैं कि उन्हें अब शो नहीं करना है लेकिन ये लोग मजबूर हैं मुझे लेने के लिए। अगर मैं नहीं तो फिर कौन करेगा। इनके पास कोई ऑप्शन नहीं है न।
सलमान ने इस सीजन को लेकर एक खुलासा यह भी किया कि इस बार शो का वीकेंड का वार शुक्रवार और शनिवार होगा। इससे पहले तक शनिवार और रविवार को ही वीकेंड का वार हुआ करता था।
कंटेस्टेंट्स के नाम
अब तक जिन कंटेस्टेंट्स के नाम कन्फर्म बताए जा रहे हैं वो हैं टीना दत्ता, शालीन भनोट,सुम्बुल तौकीर, शिव ठाकरे, शिविन नारंग, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा और निम्रत कौर आहलुवालिया। शो की शुरुआत 1 अक्टूबर से होगी।
यह भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर बोल पड़ी सनी देओल की फिल्म ‘चुप’, दर्शकों से मिली सराहना
मनोरंजन
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज, बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई फिल्म
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपयों का मामूली कलेक्शन किया है। डायरेक्टर सुजीत सिरकार की ये फिल्म क्रिटिक्स रिव्यू में भी लोगों को ज्यादा लुभा नहीं पाई। अब फिल्म ने पहले दिन निराशाजनक कलेक्शन किया है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपयों की कमाई मेकर्स को निराश कर दिया है।
विदेशी कलाकारों से भरी है फिल्म
अभिषेक बच्चन की इस फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी है। फिल्म में विदेशी कलाकारों की एक लंबी फौज कास्ट की गई थी। फिल्म में टॉम मैकलेरेन के साथ जेनेट कार्टर, क्रिश्टीना गोदार्द, कैप्राइस ओटीटी, जो रसेल, माइक सार्स, एलिजा किम और जुलिया मेगन सुलिवन जैसे विदेशी कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिली है। फिल्म में लोगों ने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। इसके बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। अब इस फिल्म का भविष्य इस वीकेंड पर तय हो जाएगा। फिल्म को सुजीत सिरकार ने डायरेक्ट किया है।
-
प्रादेशिक3 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत