Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

गीतकार समीर अंजान और फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा ने की सीएम योगी से मुलाकात

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बॉलीवुड के जाने माने गीतकार समीर अंजान और फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण को लेकर चर्चा की। मुलाकात के दौरान समीर अंजान और फ़िल्म निर्माता नितिन मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश में बनने जा रही विशाल फिल्म सिटी के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश मैं तमाम फिल्मों की शूटिंग होगी। उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले गीतकार समीर अंजान का जन्म वाराणसी के पास ओदार गाँव हुआ था।

समीर हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध गीतकार हैं। इनके ज्यादातर गीत हिट हुए और इनके द्वारा लिखे गए गीत आज भी लोगोंं की जुबानोंं पर हैं। उनके पिता अनजान भी गीतकार रहे थे। उनके पास सबसे अधिक गीत लिखने का गिनीज़ विश्व कीर्तिमान है। उन्होंने लगभग 650 फिल्मों में 4000 से अधिक गाने लिखे हैं। उन्हें यश भारती पुरस्कार भी मिला है।

इस मौके पर जाने-माने फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा ने कहा कि फिल्म निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश एक आइडियल प्रदेश है और नोएडा देश की आर्थिक गतिविधियों का केंद्र है. यहां के प्रति व्यक्ति की आय दिल्ली से भी ज्यादा है. सांस्कृतिक दृष्टि से यूपी बेहद समृद्ध गंगा, यमुना, अयोध्या, काशी, मथुरा यहीं हैं. शूटिंग के सभी महत्वपूर्ण लोकेशन यहां से नजदीक हैं. दिल्ली, मसूरी, नैनीताल, जयपुर, आगरा यह सब कुछ घंटे की दूरी पर स्थित हैं।

यहां फिल्म सिटी के निर्माण से न केवल फिल्म कलाकारों और फिल्म से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा बल्कि भविष्य में उत्तर प्रदेश के विकास में भी फिल्म सिटी एक अहम योगदान देगी।

उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी

Published

on

Loading

प्रयागराज | महाकुंभ 2025 के वृहद आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार हर आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिंदा भी पर न मार सके, इसके लिहाज से स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की कई टीमें मिलकर काम कर रही हैं। महाकुंभ से पहले केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर प्रॉब्लम से निपटने के लिए भी टीम को तैयार कर लिए जाने की योजना है। इसके लिए बाकायदा कर्मचारियों को हर आपदा से निपटने की विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी। यही नहीं योगी सरकार के निर्देश पर श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए भी प्रयागराज के अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अपग्रेड करने में लगे हैं।

श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट की भी व्यवस्था

संयुक्त निदेशक (चिकित्सा स्वास्थ्य) प्रयागराज वीके मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाकुंभ के दौरान स्वास्थ्य विभाग सभी इंतजाम पुख्ता करने में जुटा है। इसके तहत कर्मचारियों को महाकुंभ में हर आपात स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के मेडिकल टेस्ट के लिए टीबी सप्रू और स्वरूपरानी अस्पताल को तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्वास्थ्य कर्मियों के मिलकर काम करने की योजना बनाई गई है। सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन के दौरान हर एक श्रद्धालु को केमिकल, बायलॉजिकल, रेडिएशनल और न्यूक्लियर संबंधी हर प्रॉब्लम से सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

अनुभवी चिकित्सकों की ही तैनाती

महाकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 291 एमबीबीएस व स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की तैनाती रहेगी। इसके अलावा 90 आयुर्वेदिक और यूनानी विशेषज्ञ भी इस अभियान में सहयोग के लिए मौजूद रहेंगे। साथ ही 182 स्टॉफ नर्स इन चिकित्सकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की देखभाल करेंगी। इस प्रक्रिया में ज्यादातर अनुभवी चिकित्सकों को ही महाकुंभ के दौरान तैनाती दी जा रही है।

Continue Reading

Trending