अन्तर्राष्ट्रीय
जनवरी में आएगा सैमसंग का गैलेक्सी S21FE स्मार्टफोन, देखें स्पेसिफिकेशन
नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग जनवरी में उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2022 में आगामी गैलेक्सी एस21 एफई स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग आमतौर पर सीईएस में अपने स्मार्टफोन्स की घोषणा नहीं करता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जब कंपनी ने पिछले साल जनवरी में गैलेक्सी एस21 लाइनअप की घोषणा की थी, तब भी दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने सीईएस के कुछ दिनों बाद अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी की थी।
हालांकि, कंपनी अपने कुछ गैजेट्स और डिवाइस को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में प्रदर्शित करती है। विनिदेशरें के अनुसार, गैलेक्सी एस21 एफई में 120हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है।
डिस्प्ले में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है। एक ट्रिपल कैमरा सेटअप पैक के साथ 25वॉट फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट करेगा। हैंडसेट को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 एसओसी के साथ 4,500एमएएच की बैटरी पैक होने की उम्मीद है।g
अन्तर्राष्ट्रीय
यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।
राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक
इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता