Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

संजय लीला भंसाली ने भारत को दिया था श्रेया घोषाल के रूप में हीरा, कुछ यूँ मिला था पहला गाना

Published

on

Loading

संगीत के बिना जीवन अधूरा सा लगता है. इंसान खाली समय में गानों को सुनकर अब मन बहलाता है. बात अगर बॉलीवुड के गानों कि की जाए श्रेया घोषाल का नाम जूबां पर आ ही जाता है.

श्रेया घोषाल बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर हैं, जिनका जन्म 12 मार्च 1984 को वेस्ट बंगाल में हुआ और पली बढ़ी राजस्थान में हैं. श्रेया बेहद सुरीली, मेलोडी क्वीन के नाम से फेमस हैं. श्रेया ने अपने करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में की थी. 4 साल की उम्र से संगीत की शिक्षा ले छोटी सी श्रेया ने 6 साल की उम्र में क्लासिकल सीखना शुरू कर दिया था.

श्रेया ने अपने करियर में काफी मेहनत की औऱ इसके बाद पहली बार वह कैमरा के आगे एक टीवी रिएलिटी शो कॉम्पिटीशन के जरिए दर्शकों के सामने आईं. उनके सफल करियर का श्रेय फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली को भी जाता है.

Shreya Ghoshal sings for web series - The Statesman

संजय लीला भंसाली की मां की वजह से मिला मौका-

Sanjay Leela Bhansali records a song with Shreya Ghoshal : Bollywood News -  Bollywood Hungama

श्रेया को संजय लीला भंसाली की मां ने नोटिस किया औऱ सिंगर के बारे में अपने बेटे को बताया. उस वक्त संजय लीला भंसाली ने जब श्रेया को सुना तो वह तभी डिसाइड कर चुके थे कि ये लड़की उनकी फिल्म में गाना गाएगी. संजय लीला भंसाली अब फिल्म ‘देवदास’ बनाने की तैयारी कर रहे थे. उस वक्त जब संजय लीला भंसाली श्रेया के पास उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक देने पहुंचे तो पहले तो श्रेया को विश्वास ही नहीं हुआ. लेकिन जब संजय के दिए संगीत को श्रेया ने अपनी मधुर आवाज दी तो दुनिया देखती और सुनती रह गई. फिर श्रेया ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और देखते ही देखते वह इंडस्ट्री की सबसे मेहंगी और डिमांडिंग सिंगर बन गईं.

बचपन के फ्रेंड से की शादी-

From Lovers To Soulmates: Awwdorable Love Story of Shreya Ghoshal and  Shiladitya Mukhopadhyaya

फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए जाहिर सी बात है कि कई लोगों ने प्रपोज किया होगा लेकिन श्रेया ने कभी किसी सिंगर या म्यूजिक डायरेक्टर के साथ डेट नहीं किया. इसकी वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप. श्रेया ने साल 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी कर सुखी वैवाहिक जीवन बिता रही हैं. शिलादित्य, श्रेया के बचपन के फ्रेंड और पेशे से इंजीनियर हैं. इंटरव्यू में श्रेया ने बताया था कि ‘मैंने कभी किसी सिंगर या म्यूजिक डायरेक्टर को इसलिए डेट नहीं किया, क्योंकि जब आप किसी दूसरी इंडस्ट्री से जुड़े शख्स के साथ डेट करते हो तो आपको दूसरे फील्ड से जुड़े लोगों के विचार जानने का मौका मिलता है.’

मनोरंजन

‘बिग बॉस 18’ में इस बार ट्रिपल इविक्शन, जानें कौन – कौन हो सकता है घर से बेघर

Published

on

Loading

मुंबई। जैसे-जैसे ‘बिग बॉस 18’का फिनाले नजदीक आ रहा है, शो में हाईवोल्टेज ड्रामा बढ़ रहा है। घरवालों को अविनाश मिश्रा के बाद श्रुतिका अर्जुन के रूप में नई टाइम गॉड मिल गई। उन्होंने उसी का घर से पत्ता साफ किया जिसने पावर दिलाने में सबसे ज्यादा मदद की। हम बात कर रहे हैं दिग्विजय राठी की जो अब इस घर का हिस्सा नहीं रहे। उनके इविक्शन से फैंस के अलावा सलमान खान भी काफी नाराज थे और उन्होंने इस वजह से घरवालों की क्लास भी लगाई। अब शॉकिंग न्यूज ये है कि घर से दो लोगों का पत्ता और साफ होने वाला है। आइए जान लेते हैं उनके नाम जो इस बार इविक्ट होने की कगार पर

राठी के इविक्शन का दोषी कौन?

बीते दिन के शो में दिखाया गया कि श्रुतिका अर्जुन को सभी घरवालों ने दिग्विजय राठी के इविक्शन का दोषी बना दिया। इस बात से वो बुरी तरह हर्ट हुई और खुद का सामान पैक करने लगीं कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहती हैं। चुम उन्हें रोकने के लिए जाती हैं तो दोनों के बीच काफी गरमा गरमी हो जाती है। बाहर बैठीं इडिन और यामिनी ने इस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये सब ड्रामा है।

दिग्विजय के बाद अब किसकी बारी

दिग्विजय राठी तो अब घर से बेघर हो ही गए हैं। वहीं सवाल ये है कि अब किसकी बारी है। जब श्रुतिका अपना सामान पैक करती हैं तो यामिनी बोलती हैं कि ये सब इसका ड्रामा है, इसकी वजह से सामान तो हमें पैक करना है। ऐसे में ये एक हिंट है कि यामिनी वो अगली कंटेस्टेंट हैं जो अब बेघर होने वाली हैं। वहीं एक और है जिनका सफर खत्म होने वाला है, वो हैं इडिन रोज। बिग बॉस के फैन पेज पर भी पोस्ट डाला गया है जिसमें दोनों के नाम हैं।

 

 

Continue Reading

Trending