मनोरंजन
नस्लवादी कॉमेंट का सतीश शाह ने दिया ऐसा जवाब कि लोगों ने कहा- जय हिन्द
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर अपने खिलाफ हुए नस्लवादी कॉमेंट का ऐसा जवाब दिया है जिस पर हर हिन्दुस्तानी गर्व करेगा। सतीश शाह ने इस गर्व से भरे जवाब की जानकारी ट्विटर पर भी शेयर की, जिसे लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
क्या था कॉमेंट
अपने ट्वीट में सतीश शाह ने बताया है कि हीथ्रो स्टाफ हैरान होकर अपने साथी कर्मचारी से यह सवाल कर रहे थे कि आखिर ये लोग कैसे फर्स्ट क्लास अफोर्ड कर सकते हैं? सतीश शाह ने उन्हें गर्व से भरा जवाब भी दिया। सतीश शाह ने बताया, मैंने उन्हें प्राउड स्माइल के साथ जवाब दिया- क्योंकि हम इंडियंस हैं।
I replied with a proud smile “because we are Indians” after I overheard the Heathrow staff wonderingly asking his mate”how can they afford 1st class?”
— satish shah🇮🇳 (@sats45) January 2, 2023
सतीश शाह के इस ट्वीट को लोग सोशल मीडिया पर खूब लाइक और रीट्वीट भी कर रहे हैं। सतीश शाह के इस ट्वीट पर लोगों ने जय हिंद कहकर उनका स्वागत किया है। इसके अलावा काफी लोगों ने अपने साथ हुई ऐसी ही घटनाओं को याद भी किया है।
लोग सुझाने लगे आगे की कई और लाइनें
कई लोगों ने उन्हें आगे की एक-आध लाइनें और सुझाई हैं। एक ने कहा है- अगली बार प्लीज एक लाइन और ऐड कीजिएगा और कहिएगा कि आज वो लोग जो कुछ भी अफोर्ड कर पा रहे हैं वो इंडिया के पैसों की वजह से ही है, जो उनके पूर्वजों ने यहां से लूटा है।
एक ने कहा- उनसे कहते कि तुम आकर हमारा दिल्ली और हैदराबाद के एयरपोर्ट देखो तब पता लगेगा कि हीथ्रो कहां टिकता है।
लोगों ने किया समर्थन
इस खबर को लिखे जाने तक इस ट्वीट को करीब 5 लाख 48 हजार व्यूज़ मिल चुके हैं और 608 लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है। इसके अलावा 7 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
Satish Shah, Satish Shah latest news, Satish Shah news,
प्रादेशिक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।
वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार