Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

भाजपा विरोध की राजनीति करेंगे सत्यपाल मलिक, अखिलेश व जयंत का देंगे साथ

Published

on

सत्यपाल मलिक

Loading

मेरठ। कई राज्यों में राज्यपाल के रूप में काम करने के बाद मेघालय के राज्यपाल पद से रिटायर होने वाले सत्यपाल मलिक ने भाजपा के विरोध की राजनीति को शुरू करने का निर्णय लिया है। रिटायर होने के बाद आज बुधवार को पैत्रिक गांव हिलावदा पहुंचे सत्यपाल मलिक ने गांव के लोगों के साथ भविष्य की चर्चा की। साथ में भोजन भी किया।

मलिक ने कहा न कुछ लेकर गया था। न कुछ लेकर आया हूं। केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसे जिस एजेंसी से जांच करानी हो, करा लें। उन्होंने अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी के मदद की बात भी कही।

सत्यपाल मलिक के गांव पहुंचने पर उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। मलिक ने ग्रामीणों के साथ मौजूदा हालात अलावा खेती-किसानी की लंबी बातें की। सबके साथ बैठकर से खाना खाया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने भाजपा सरकार पर हमला जारी रखा।

सरकार को किसान विरोधी बताते हुए मलिक ने कहा कि बीजेपी सरकार में लोग महंगाई से परेशान है। मेरी तरफ से सरकारी की कमियों को लेकर आवाज उठाने के बाद अब मेरे खिलाफ भी सरकार जांच करा सकती हैं, साथ ही दोहराया हमारी कितनी ही जांच करा लें। मैं तो फकीर आदमी हूं, कुछ नहीं मिलेगा। राज्यपाल बनने पर पांच कुर्ते पजामे लेकर गया था, वही लेकर लौटा हूं।

कोई पार्टी नहीं जॉइन करेंगे मलिक

सक्रिय सियासी रणनीति के सवाल पर सत्यपाल मलिक ने साफ किया कि वह कोई पार्टी जॉइन नही करेंगे और न हो कोई चुनाव लड़ेंगे। अब वह सिर्फ किसानों की आवाज उठाने के लिए काम करेंगे। मलिक ने यह जरूर कहा कि वह किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पोते चौधरी जयंत और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेटे पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मदद जरूर करेंगे।

#satypalmalik

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending