नेशनल
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ चलाया बड़ा ऑपरेशन, 14 से अधिक के मारे जाने की सूचना
ओडिशा। ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में अहम सफलता हाथ लगी है। खबरों के अनुसार, इस मुठभेड़ में 14 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक, यह मुठभेड़ गरियाबंद जिले के पास स्थित छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर हुई है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।
ऑपरेशन का विस्तार
सुरक्षाबलों का यह ऑपरेशन 24 घंटे से ज्यादा समय से जारी है। ऑपरेशन की शुरुआत 19 जनवरी को रात में हुई थी, जब सुरक्षाबलों को नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद से मुठभेड़ लगातार जारी है। सोमवार को एक महिला नक्सली के मारे जाने की खबर मिली थी, और इसी दिन सीआरपीएफ के एक जवान को भी चोटें आई थीं।
मुठभेड़ में मारे गए नक्सली
मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में 14 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। पुलिस के अनुसार, इस मुठभेड़ में कई प्रमुख नक्सली नेताओं के मारे जाने की संभावना है। सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारूद और एक ‘सेल्फ लोडिंग’ राइफल मिली है, साथ ही बारूदी सुरंग का भी पता चला है।
ऑपरेशन में कौन-कौन शामिल है?
इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा की पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम शामिल है। छत्तीसगढ़ से जिला रिजर्व गार्ड (DRG), सीआरपीएफ और ओडिशा से स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (SOG) की टीमों ने इस अभियान में भाग लिया है। इन बलों ने मिलकर नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है।
मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अभी भी ऑपरेशन जारी है, और मारे गए नक्सलियों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। रायपुर क्षेत्र के पुलिल IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि इस मुठभेड़ में कई शीर्ष नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है। सुरक्षाबल इस ऑपरेशन को तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं ताकि नक्सलियों के प्रभाव को पूरी तरह से खत्म किया जा सके।
नेशनल
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार फिर झाड़ू का बटन दबाएं और अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं की बस यात्रा जारी रखें। अगर गलत बटन दब गया तो यह सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नई सरकार में महिलाओं को 2100 रुपये और पुजारियों को 1800 रुपए महीना मिलेगा. सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, छात्रों को फ्री बस यात्रा, युवाओं को रोजगार और साफ पानी भी मिलेगा.
उधर, भाजपा अरविंद केजरीवाल के बयान के लिए उन्हें घेर रही है। दूसरी तरफ बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया गया। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि ये लोग रावण की इतनी पैरवी क्यों कर रहे हैं। ये राक्षसी प्रवृत्ति के हैं और अगर दिल्ली की जनता ने इन्हें चुना, तो ये गरीब तबके के लोगों को राक्षस की तरह निगल जाएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने कल एक जनसभा में कहा था कि रावण सोने का हिरण बनकर आया था और सीता मैया उस सोने के हिरण पर मोहित हो गई। इस पर भाजपा वालों का कहना है कि रावण नहीं, मारीच राक्षस सोने का हिरण बनकर आया था। इसके लिए मेरे घर के सामने पूरी भारतीय जनता पार्टी धरने पर बैठी है। भाजपा का कहना है कि मैंने रावण का अपमान क्यों किया। इनको रावण से इतना प्यार है, ये राक्षसी प्रवृत्ति के लोग हैं।
केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के झुग्गी वालों और गरीब तबके को खासकर बताना चाहता हूं कि अगर ये सत्ता में आ गए तो ये आप लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएंगे। गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के बयान के बाद से भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई बयान जारी किए। वहीं, मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना प्रदर्शन भी हुआ है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी समेत भाजपा के तमाम नेताओं ने अरविंद केजरीवाल को कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल उठाए हैं कि उन्हें रामायण और सीता माता के बारे में कुछ पता ही नहीं है और उन्होंने सीता माता का अपमान किया है।
-
खेल-कूद2 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता आरजी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप-मर्डर में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का एलान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
नेशनल2 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
राजनीति2 days ago
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वालों का क्रिमनल बैकग्राउंड बता रही आतिशी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ