Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

आने वाले हैं प्यार के सात दिन, जानिए वैलेंटाइन्स वीक की पूरी लिस्ट

Published

on

Loading

आगामी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। प्यार करने वाले कई जोड़ों को बेहद बेसब्री से वैलेंटाइन वीक का इंतजार होता है ताकि वो अपने साथी से एक बार फिर पूरी शिद्दत के साथ प्यार का इजहार कर पाएं। इसके साथ वो लोग जो किसी से प्यार करते हैं लेकिन अभी तक अपने दिल के एहसास साथी से बयां नहीं कर पाए हैं, उनके लिए भी ये पूरा सप्ताह काफी खास होता है। वैलेंटाइन वीक 7 दिनों तक यानि 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब, चॉकलेट, तोहफें और कई सारी चीजें देकर प्यार का इजहार करते हैं। प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन वीक किसी त्योहार से कम नहीं है। इस पूरे एक हफ्ते तक लोग अलग-अलग तरीके से अपने साथी से प्यार का इजहार करते हैं। सबसे पहले जरूरी है कि आप वैलेंटाइन वीक शुरू होने से पहले ही जान लें पूरी लिस्ट ताकि अभी से पूरी तैयारी कर लें।

Valentine's Day 2022: Unique Valentine's Day gifts for everyday | Most  Searched Products - Times of India

वैलेंटाइन वीक लिस्ट

7 फरवरी- रोज डे
8 फरवरी- प्रपोज डे
9 फरवरी- चॉकलेट डे
10 फरवरी- टेडी डे
11 फरवरी- प्रॉमिस डे
12 फरवरी- हग डे
13 फरवरी- किस डे
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे

7 फरवरी- रोज डे

Amazon.com : Laeacco Fullframe Red Rose Flower Wall Backdrop 7x5ft Vinyl  Floral Wedding Stage Background Wedding Celebration Photo Booth Flower  Decoration Bride Portrait Shoot Bridal Shower Banner Lovers Shoot :  Electronics

रोज डे के दिन लोग अपने पार्टनर को गुलाब देकर उसके प्रति अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं। लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है। गुलाब के अलग अलग रंगों के साथ भावनाओं के मायने भी बदल जाते हैं। अगर आप इस वैलेंटाइन वीक किसी से इजहार-ए-मोहब्बत करना चाहते हैं तो बस साथी को एक लाल गुलाब ही तोहफे में दें। इसके बाद आपको अपने दिल की बात बयां करने के लिए लफ्जों की जरूरत नहीं पड़ेगी।

8 फरवरी- प्रपोज डे

Propose Day 2020: 10 unique ways to propose to a girl [Romantic Messages To  Propose] – Version Weekly

अगर आप गुलाब के जरिए अपने दिल की बात साथी को नहीं समझा पाए हैं तो उससे सीधे बात करना बेहतर है। किसी रोमांटिक सी जगह या फिर किसी खुली टेरेस पर या मॉल के बीचों बीच जहां आपका दिल चाहें बाकायदा घुटनों पर बैठकर अपने साथी से अपने दिल की बात कहते हुए उसे प्रपोज करें।

9 फरवरी- चॉकलेट डे

World Chocolate Day 2021 Quotes, Wishes, Images: Happy Chocolate Day  Status, Messages, Greetings, Wallpapers for WhatsApp, Facebook, to send  your loved one

अच्छी शुरुआत के लिए कुछ मीठा बेहद जरूरी है। इसके लिए चॉकलेट डे के दिन आप अपने साथी को चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं। इस दिन के लिए अलग अलग और बेहद खूबसूरत पैकिंग में चॉकलेट आती हैं। साथी को चॉकलेट गिफ्ट कर उन्हें जता सकते हैं कि उनका प्यार आपके लिए कितना खास है।

10 फरवरी- टेडी डे

Valentine's Week: Happy Teddy Day 2020: Images, Quotes, Wishes, Greetings,  Messages, Cards, Pictures, GIFs and Wallpapers - Times of India

तोहफे प्यार को बढ़ाते हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं है। इसलिए टेडी डे के दिन आप अपने साथी को प्यारा सा और क्यूट सा टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में आप अपने बजट में यानी 100 रुपये से लेकर 2 हजार तक में टेडी बियर खरीद सकते हैं।

11 फरवरी- प्रॉमिस डे

Promise Day 2020: Share these WhatsApp messages, SMS, couplets with your  loved ones to make a promise

प्यार के रिश्ते में कमिटमेंट काफी मायने रखता है। यही वो डोर है जो दो दिलों को जोड़े रखती है। लोग अलग अलग शहरों में रहकर भी अपने साथी से जुड़ा हुआ महसूस करते है। ऐसे में 11 फरवरी को प्रॉमिस डे के दिन आप भी अपने साथी से ये वादा कर सकते हैं कि उनका प्यार आपके लिए हमेशा खास रहेगा।

12 फरवरी- हग डे

Dr. Bonnie Henry wants a provincial "Hug Day" in BC | News

प्यार में स्पर्श के एहसास को नाकारा नहीं जा सकता। प्यार को जताने के लिए इस दिन आप अपने पार्टनर को हग कर सकते हैं। अगर बदले में आपका साथी भी आपको प्यार भरी एक जादू की झप्पी देता है तो समझ जाइए कि उसके दिल में भी आपके लिए बेइंतेहा प्यार है।

13 फरवरी- किस डे

Happy Kiss Day: Twitter will give you major inspiration with these messages

प्यार पर न जाने कितना ही कुछ लिखा और पढ़ा जा चुका है। कई शायरों ने भी प्यार में पहले किस के बारे में बहुत कुछ लिखा है। इस दिन आप साथी के माथे को चूमकर, उसके हाथों को चूमकर या उसके लबों को चूमकर अपना प्यार जता सकते है। लेकिन इससे पहले ये जरूर जान लें कि आपका साथी किस को लेकर कम्फर्टेबल तो है न। किस डे पर साथी को चूमकर अपना प्यार जता सकते हैं।

14 फरवरी- वैलेंटाइन डे

Do You Know Why We Celebrate St. Valentine's Day?

इतने लंबे इंतजार के बाद सबसे आखिर में आता है वैलेंटाइन डे। वैलेंटाइन डे के दिन आप साथी के साथ एकांत में सुकून भरे लम्हे बिता सकते है। जहां भले ही आप चुप हों लेकिन आप एक दूसरे की खामोशियों को महसूस कर पाएं। कोशिश करें कि ये पूरा दिन अपने साथी के नाम कर पाएं।

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending