मनोरंजन
मुंबई एयरपोर्ट पर रोके गए शाहरुख खान, नहीं चुकाई थी कस्टम ड्यूटी
मुंबई। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी टीम को शुक्रवार को देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने रोक लिया। वह शारजाह से लौटे थे। एक कार्यक्रम के सिलसिले में वह यूएई गए थे। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ बाहर निकले।
दरअसल, शाहरुख खान के पास महंगी घड़ियों के कवर थे जिसकी कस्टम ड्यूटी उन्होंने नहीं चुकाई थी। पूछताछ के बाद उन्हें लगभग सात लाख रुपये जुर्माना भरना पड़ा।
यह भी पढ़ें
Jacqueline Fernandez को राहत, कोर्ट ने 15 नवंबर तक बढ़ाई अंतरिम जमानत
बुंदेलखंड के कठिया गेंहू को योगी सरकार दिलाएगी राष्ट्रीय पहचान
क्या है मामला
शाहरुख खान अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर प्लेन से दुबई में एक बुक लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचे थे। बीती रात 12.30 बजे वह वापस मुंबई लौटे। शाहरुख और उनकी टीम के बैग में कीमती घड़ियों के कवर मिले जिसके बाद कस्टम ने सभी को रोका और जांच की।
एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार के पास करीब 18 लाख रुपये की महंगी घड़ियों के कवर थे। जिसके लिए उन्हें 6.83 लाख रुपये की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी।
शाहरुख के बॉडीगार्ड के नाम पर बिल
पूछताछ की पूरी प्रक्रिया करीब एक घंटे तक चली। जिसके बाद शाहरुख और पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से जाने दिया गया लेकिन उनके बॉडीगार्ड रवि और अन्य सदस्यों को रोक लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिल शाहरुख के बॉडीगार्ड के नाम पर बना है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि पैसे शाहरुख के क्रेडिट कार्ड से दिए गए। अभी तक इस मामले में शाहरुख की टीम की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
Shahrukh Khan detained at Mumbai airport, Shahrukh Khan, Shahrukh Khan latest news,
मनोरंजन
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज जन्मदिन है। वह अब 59 साल के हो गए हैं। शाहरुख खान का जन्म 2 नंवबर, 1965 को नई दिल्ली में हुआ था। शाहरुख खान की जब भी बात की जाती है। तो उनकी पत्नी गौरी का भी नाम सामने आता हैं।
शाहरुख खान और गौरी खान की गिनती बॉलीवुड के क्यूट कपल में होती है। एक तरफ शाहरुख जहां सुपरस्टार हैं वहीं गौरी देश की बड़ी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि गौरी पंजाबी परिवार से आती हैं और शाहरुख मुस्लिम फैमिली से लेकिन दोनों के बीच कभी घर्म की दीवार नहीं आई।
शाहरुख खान और गौरी खान की इंटरकास्ट शादी हुई थी। शाहरुख ने गौरी के पैरेंट्स को इंप्रेस करने के लिए पांच साल तक हिंदू होने का नाटक किया और आखिरकार दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू में शाहरुख ने बताया था कि गौरी की फैमिली काफी ओल्ड फैशन थी, इसलिए दोनों की शादी में काफी वक्त लगा। शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि गौरी की फैमिली हैरान रह गई।
शाहरुख खान ने गौरी छिब्बर के परिवार वालों के साथ अपनी शादी के रिसेप्शन में एक प्रैंक किया था जिसके बाद वो सभी हैरान रह गए थे। शाहरुख ने बताया था, ”शादी के बाद रिसेप्शन में सभी वहां बैठे थे और मैं करीब रात 1.15 पर वहां आया था। मैंने सुना उसके परिवार के लोग आपस में बात कर रहे थे कि ये मुस्लिम लड़का है, क्या गौरी का नाम बदल देगा? क्या वो मुस्लिम बन जाएगी, क्या ये उसे बुर्का पहनने को मजबूर करेगा?”
शाहरुख ने बताया, “मैं सभी की बातें सुन रहा था। मैंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा ओके गौरी, बुर्का पहनो और अब चलो नमाज पढ़ते हैं। पूरा परिवार हैरान होकर देख रहा था कि इतनी जल्दी धर्म बदल दिया, मैंने उनसे कहा अब से ये हर समय बुर्का पहनेगी, घर से नहीं निकलेगी और हम इसका नाम आयशा रख देंगे और वो ऐसे ही रहेगी।” हालांकि शाहरुख ने गौरी के परिवार के साथ मजाक किया था।
-
आध्यात्म16 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म16 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन