मुख्य समाचार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार कोरोना से संक्रमित, पीएम मोदी ने फोन पर जाना हाल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर उनका हालचाल पूछा।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार को कोरोना हो गया है। उन्होंने कहा कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। वह अपने डॉक्टर द्वारा सुझाए गया इलाज ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी खबर लगते ही फोन किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया। मैं उनकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। वहीं शरद पवार ने कहा कि संपर्क में रहे सभी लोगों से अनुरोध है कि वो सभी अपना टेस्ट करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें।
गौरतलब है कि यह पहली बार है जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। एनसीपी के एक नेता के अनुसार शरद पवार अपने घर में आइसोलेशन में रह रहे हैं। हल्के लक्षण आने पर उन्होंने टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल अगले एक सप्ताह तक शरद पवार आइसोलेशन में रहेंगे। पिछले महीने, शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले को भी कोरोना हो गया था।
गौरतलब है कि देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 3.06 लाख केस सामने आए हैं। हालांकि, यह रविवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के 3.33 लाख केस सामने आए थे। इस दौरान 439 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी। लेकिन महानगरों में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अधिक संख्या में हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रॉन अब देश में कम्युनिटी स्तर पर फैल गया है।
मुख्य समाचार
दिल्ली में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी, मौसम विभाग ने लोगों से की खास अपील
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह भयंकर कोहरा देखने को मिला है। कोहरे के कारण क्षेत्र की विजिबिलिटी काफी कम हो गई जिस कारण परिवहन के साधनों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में लो विजिबिलिटी के कारण 100 से अधिक उड़ानें और 26 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं। वहीं, दिल्ली का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इस बीच अब मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने लोगों के लिए कई सलाह भी जारी की है।
IMD ने लोगों से की ये अपील
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में भयंकर कोहरा है। IMD ने इस बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है जब मौसम खराब होने के कारण रेल और सड़क सेवाएं बाधित हो सकती हैं। IMD ने लोगों से अपील की है कि वे कोहरे के समय वाहन चलाते या यात्रा करते समय सावधानी बरतें। इसके साथ ही लोगों को बेहतर विजिबिलिटीके लिए फॉग लाइट का उपयोग करने की भी सलाह दी गई है।
एयरलाइन, रेलवे को लेकर भी सलाह
भारतीय मौसम विभाग ने एयरलाइन, रेलवे और अन्य परिवहन सेवाओं के बारे में भी सलाह दी है। IMD ने लोगों को किसी भी असुविधाओं से बचने के लिए एयरलाइन, रेलवे अधिकारियों और राज्य परिवहन सेवाओं के साथ समन्वय बनाकर इनसे संबंधित टाइम टेबल के बारे में अपडेट लेते रहने को कहा है।
कैसे रहेगा आज का मौसम?
IMD ने बताया है कि दिल्ली में बुधवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का भी अनुमान है। बुधवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं, दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।
-
आध्यात्म3 days ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
नेशनल3 days ago
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया
-
नेशनल2 days ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए उतारा अपना प्रत्याशी, सपा के अजीत प्रसाद को देंगे चुनौती
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएं