मुख्य समाचार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार कोरोना से संक्रमित, पीएम मोदी ने फोन पर जाना हाल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर उनका हालचाल पूछा।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार को कोरोना हो गया है। उन्होंने कहा कि उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। वह अपने डॉक्टर द्वारा सुझाए गया इलाज ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कोरोना हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी खबर लगते ही फोन किया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए फोन किया। मैं उनकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं। वहीं शरद पवार ने कहा कि संपर्क में रहे सभी लोगों से अनुरोध है कि वो सभी अपना टेस्ट करवाएं और आवश्यक सावधानी बरतें।
गौरतलब है कि यह पहली बार है जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। एनसीपी के एक नेता के अनुसार शरद पवार अपने घर में आइसोलेशन में रह रहे हैं। हल्के लक्षण आने पर उन्होंने टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल अगले एक सप्ताह तक शरद पवार आइसोलेशन में रहेंगे। पिछले महीने, शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले को भी कोरोना हो गया था।
गौरतलब है कि देश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 3.06 लाख केस सामने आए हैं। हालांकि, यह रविवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के 3.33 लाख केस सामने आए थे। इस दौरान 439 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी। लेकिन महानगरों में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले अधिक संख्या में हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार ओमिक्रॉन अब देश में कम्युनिटी स्तर पर फैल गया है।
नेशनल
जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली
जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.
घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.
सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.
मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
-
आध्यात्म14 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म14 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, कहा- मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी ने किए श्रीरामलला के दर्शन
-
मनोरंजन11 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में