Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

शरजील इमाम पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा, एंटी-सीएए प्रोटेस्ट में दिया भड़काऊ भाषण

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में जेल में बंद शरजील इमाम (Sharjeel Imaam) की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। दिल्ली की एक अदालत ने शरजील इमाम पर UAPA समेत कई धराएं लगाने का आदेश दिया है। एंटी-सीएए प्रोटेस्ट के दौरान दिए गए भाषणों की वजह से कोर्ट ने शरजील पर ये धराएं लगाने को कहा है। अतिरिक्त सत्र न्यायधीश अमिताभ रावत ने इस मामले पर सुनावई करते हुए यह फैसला सुनाया। इस आदेश के मुताबिक शरजील पर अब आईपीसी की धारा 124 A (देशद्रोह), 153A, 153B, 505 और यूएपीए के सेक्शन 13 के तहत मुकदमा चलेगा। कोर्ट ने शरजील के भाषणों को भड़काऊ मानते हुए कहा कि उस पर इन धाराओं के मुताबिक अब ट्रायल चलेगा। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि दिसंबर 2019 में दिए गए भड़काऊ भाषणों की वजह से शरजील को अब ट्रायल का सामना करना पड़ेगा।

दिसंबर 2019 में दिया था भड़काऊ भाषण

शरजील पर आरोप है कि उसने दिसंबर 2019 में जामिया मिल्लिया इस्लामिया और 16 जनवरी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण दिया था। इसका वीडियो सामने आने के बाद उसके खिलाफ पांच राज्यों में देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था। इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर और असम राज्य शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने शरजील को बिहार से गिरफ्तार कर लिया था।

आईआईटी में की है पढ़ाई

बिहार के जहानाबाद के रहने वाले शरजील इमाम ने आईआईटी से बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। साल 2013 में उसने जेएनयू से आधुनिक इतिहास में पोस्ट ग्रैजुएशन किया है। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। जिसमें शरजील पर केंद्र सरकार के खिलाफ कथित घृणा फैलाने, अवमानना और असंतोष फैलाने के मकसद से भाषण दिए जाने की बात कही गई थी। चार्जशीट के मुताबिक शरजील के इन भाषणों के बाद ही दिल्ली में दंगे भड़के थे।

नेशनल

जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर

Published

on

Loading

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़ा नक्सल ऑपरेशन जारी है। इस ऑपरेशन में 14 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। अभी तक 12 नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ऑपरेशन में एक करोड़ का ईनामी नक्सली चलपति भी मारा गया है।

कौन था खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपती

खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपती नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और वह नक्सल‍ियों के संगठन का ओडिशा स्टेट कमेटी का इंजार्च था। जयराम की गिनती देश के बेहद खतरनाक नक्सली इंचार्ज के रूप में होती थी। सुरक्षा बलों पर कई हमलों में शामिल रहा जयराम पर अलग-अलग राज्यों की पुलिस ने एक करोड़ का इनाम रखा था। छत्तीसगढ़ और इसके आसपास हुए कई बड़े हमलों में शामिल रहा है। कई हमलों का वह मास्टरमाइंड भी रहा है। कई राज्यों की पुलिस की इस पर पैनी नजर थी। उसे प्रताप रेड्डी उर्फ रामाचंद रेड्डी उर्फ अप्पा राव के नाम से भी उसे जाना जाता ह। वह माड़ क्षेत्र और छत्तीसगढ़ में सक्रिय था। बताया जाता है कि 60 साल का खूंखार नक्सली जयराम 10वीं तक पढ़ा था। वह नक्सलियों के ओडिशा कैडर का नक्सली था।

सुरक्षाबलों ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव और उनके हथियार भी बरामद कर लिए हैं। रविवार की सुबह से ये ऑपरेशन जारी है। इस अभियान में छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के अलावा इसमें सीआरपीएफ भी शामिल है। इस ऑपरेशन में कुल 10 टीमें शामिल हैं। 3 टीम ओडिशा से 2 छत्तीसगढ़ पुलिस से और सीआरपीएफ की 5 टीमें नक्सलियों के खिलाफ इस एनकाउंटर में शामिल रहीं। मुठभेड़ की सूचना पर फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी मैनपुर पहुंच गए हैं। पूरे एरिया में फोर्स की तैनाती की गई है। इसके अलावा 3 आईडी भी बरामद की गई है।

इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे नक्सलवाद के ख‍िलाफ एक बड़ी कामयाबी बताया है. शाह ने ट्वीट किया, ‘नक्सलवाद पर एक और करारा प्रहार. हमारे सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. CRPF, SOG ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 (बाद में संख्या बढ़कर 16 हो गई) नक्सलियों को मार गिराया.’

Continue Reading

Trending