मनोरंजन
शीजान खान की जमानत याचिका पर अब 9 जनवरी को होगी सुनवाई
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के मौत मामले में शीजान खान की जमानत याचिका पर आज शनिवार को मुंबई की वसई कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की बहस को सुना। हालांकि ये बहस पूरी न हो सकी। इसके चलते कोर्ट ने अगली तारीख 9 जनवरी तय की है।
अब दो दिन बाद फिर इस मामले पर दोनों पक्षों की सुनवाई होगी और तब कोर्ट का फैसला आएगा कि शीजान को जेल मिलेगी या बेल। इससे पहले 31 दिसंबर को शीजान की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने 14 दिन के लिए 13 जनवरी तक बढ़ा दी। फिलहाल शीजान खान जेल में हैं।
हमें कानून पर पूरा भरोसा है
बता दें कि तुनिषा के को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। कोर्ट में शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि उनके मुवक्किल निर्दोष हैं। शीजान और उनका परिवार पुलिस की अक्षमता के कारण पीड़ित हैं।
शैलेंद्र मिश्रा ने कहा, ‘हम यही कहना चाहते हैं कि सच्चाई और न्याय की जीत होगी। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं दोहराता हूं कि शीजान मोहम्मद खान निर्दोष हैं और पुलिस की अक्षमता के कारण वह और उनका परिवार पीड़ित है। उन्होंने गिरफ्तारी की शक्ति का दुरुपयोग किया है।’
पुलिस ने जब्त किया ‘सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ का फोन
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शीजान और उनकी ‘सीक्रेट गर्लफ्रेंड’ की चैट को वापस पा लिया है। ये चैट शीजान ने अपने मोबाइल फोन से डिलीट कर दिए थे। वालिव पुलिस ने बीते दिनों शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के फोन को जब्त किया था, ताकि डिलीट किए गए चैट्स को वापस पाया जा सके। यह भी पता चला कि शीजान कई और दूसरी लड़कियों से भी बात करता था।
शीजान को मैसेज करती रही तुनिषा, पर नहीं मिला जवाब
एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल पर कई अहम चैट मिली हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि आरोपी ने ब्रेकअप के बाद तुनिषा से दूरी बनाना शुरू कर दिया था। तुनिषा उसे बार-बार मैसेज करती थी, लेकिन आरोपी ने उसका जवाब न देकर टाल देता था।’
Sheezan Khan bail, Sheezan Khan bail plea, Sheezan Khan, Sheezan Khan Tunisha sharma,
प्रादेशिक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
मुंबई। हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सम्मानित करते हुए 11 हजार रु की आर्थिक सहायता दी है। फैजान अंसारी ने ऑटो ड्राइवर को ‘रियल हीरो’ बताते हुए कहा कि मेरा कहना है कि रियल हीरो भजन सिंह हैं। रात में तीन बजे इन्होंने खून से लथपथ अभिनेता को देखा और अस्पताल पहुंचाया। वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। इनकी जगह कोई और होता तो शायद वहां से भाग जाता लेकिन इन्होंने हिम्मत दिखाई और वह काम किया जो आमतौर पर करने से लोग डरते हैं। सैफ अली खान को आज जो दूसरी जिंदगी मिली है उसकी वजह भजन सिंह हैं।
वहीं भजन सिंह राणा ने कहा, “मैंने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था कि कुछ ऐसा होगा। मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। सम्मान मिलने से बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लग रहा है कि मैंने किसी की मदद की। आमतौर पर लोग किसी को खून से लथपथ देखते हैं तो डर जाते हैं और मुझे भी एक पल को डर लगा था, मैं घबराया था कि पुलिस के लपेटे में न आ जाऊं। लेकिन फिर भी मैं मदद के लिए आगे बढ़ा, ये बात मुझे खुशी देती है।”
भजन राणा ने सैफ को साहसी बताते हुए कहा, “वो (सैफ अली खान) खुद ही चलकर अस्पताल गए थे। उनमें साहस देखने को मिला, गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी उन्होंने खूब हिम्मत दिखाई। कहते हैं न कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ तो उनके साथ भी ऐसा ही था।” राणा ने बताया कि सुर्खियों में आने के बाद से उनकी दिनचर्या काफी व्यस्त हो गई है और उन्हें काफी इंटरव्यूज देने पड़ते हैं, जिस वजह से वह फिलहाल गाड़ी नहीं चला रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
खेल-कूद3 days ago
अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, दर्दनाक सड़क हादसे में नानी और मामा की मौत
-
नेशनल3 days ago
2025 की पहली ‘मन की बात’ : जानें किन मुद्दों पर पीएम मोदी ने की बात
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
प्रादेशिक3 days ago
क्या बिग बॉस 18 के फिनाले में जगह बनाने के लिए ईशा सिंह ने दिए पैसे, जानें क्या है सच
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार