Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 51 लाख रुपये दान करेंगे शिंदे गुट के विधायक

Published

on

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में आए तूफ़ान के नायक एकनाथ शिंदे व उनके बागी गुट के विधायक असम के गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल में डेरा डाले हुए हैं।

इस बीच एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों ने असम में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 51 लाख रुपये दान करने का फैसला किया है। इसकी जानकारी शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर दी है।

उन्होंने लिखा – शिवसेना विधायकों और सहयोगियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है।

कल मुंबई पहुंचेंगे बागी विधायक

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई में होने वाले फ्लोर टेस्ट के लिए बागी विधायक कल मुंबई पहुंच जाएंगे लेकिन उससे पहले वो आज शाम 4 बजे तक गोवा जाएंगे।

ये सभी लोग पहले मुंबई से सूरत होते हुए गुवाहाटी पहुंचे थे और वापसी में भी गुवाहाटी से गोवा फिर मुंबई जाएंगे। गोवा में ये लोग ताज कन्वेंशन होटल में ठहरेंगे जहाँ इनके लिए होटल के 70 कमरों को बुक किया गया है।

बता दें कि शिवसेना के बागी विधायक और मंत्री एकनाथ शिंदे ऐसे समय में असम पहुंचे हैं जब राज्‍य में बाढ़ से भयंकर तबाही मची हुई है।

प्रादेशिक

कर्नाटक के यालापुरा में भीषण सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत 15 घायल

Published

on

Loading

यालापुरा। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के यालापुरा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां गुलापुरा में सब्जी ले जा रहा ट्रक नियंत्रण खो बैठने के बाद एक ट्रिपर से टकरा गया, जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हुए हैं। ये हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ।

पुलिस ने क्या बताया?

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस सब्जी के ट्रक में वे यात्रा कर रहे थे वह बुधवार तड़के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया। पीड़ित, सभी फल विक्रेता, सावनूर से चले थे और फल बेचने के लिए यालापुरा मेले की ओर जा रहे थे। उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने कहा कि ये सावनूर-हुबली रोड पर यात्रा कर रहे थे, ये दुर्घटना जंगली इलाके में हुई है।

नारायण ने मीडिया को बताया, ‘सुबह लगभग 4 बजे, ट्रक चालक दूसरे वाहन को साइड देने के चक्कर में एकदम बायीं ओर चला गया और लगभग 50 मीटर गहरी घाटी में गिर गया।’ उन्होंने कहा कि घाटी में सड़क पर कोई सुरक्षा दीवार नहीं है। अधिकारी ने कहा, ’10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हुबली के केआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

 

Continue Reading

Trending