जुर्म
MP के खरगोन में फिर हुआ पथराव, एसपी बोले- होगी सख्त कार्रवाई
मध्य प्रदेश के हिंसा प्रभावित जिले खरगोन में एक बार फिर पथराव खबरें आने लगीं। हालांकि, जिला पुलिस अधीक्षक ने ऐसी खबरों की सच्चाई बयां की है और कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि अब स्थिति सामान्य होते जा रही है। प्रशासन समय-समय पर कर्फ्यू के दौरान ढील भी दे रहा है।
खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इतना ही नहीं बाहर से अतिरिक्त फोर्स बुलाकर भी जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाया गया है। इसी बीच किसी ने गुरुवार रात यह अफवाह फैलाई की खरगोन के आनंद नगर इलाके में पत्थरबाजी हुई है। सूचना मिली कि कुछ लोग अलग-अलग समूह बनाकर छतों से पत्थर फेंक रहे हैं।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन वहां पत्थरबाजी जैसी कोई स्थिति नजर नहीं आई। खरगोन के एसपी रोहित केसवानी से जब लाइव हिंदुस्तान ने पूछा कि इस तरह की कोई घटना हुई है तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि मैं इस बात का पूरी तरह खंडन करता हूं कि किसी तरह का पथराव हुआ है । यह एक कोरी अफवाह थी। हम लोग मौके पर जरूर गए थे लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं था।
बता दें कि खरगोन हिंसा के बाद पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए अब तक 41 प्रकरण में 144 आरोपी गिरफ्तार किये हैं। हिरासत में लिए गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इनके खिलाफ साक्ष्य जुटा कर कड़ाई से निपट रही है।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
महाराष्ट्र के कल्याण शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, दामाद और ससुर के बीच मक्का-मदीना और कश्मीर जाने को लेकर हुए विवाद
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में