Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

बिजनौर: फसाद करने वालों के खिलाफ सख्ती-एक-एक लाख जमा करो, वर्ना जब्त होगी संपत्ति

Published

on

Strictly deposit one lakh each against rioters in Bijnor

Loading

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में प्रशासन ने आपस में फसाद करने वाले दो समूह के 17 लोगों के खिलाफ सख्ती दिखाई है। गांव में तालाब के पानी के इस्तेमाल को लेकर भिड़ने वाले लोगों पर एक-एक लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया गया है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

मामला बिजनौर के पिट्टा औंढा गांव में हुए झड़प से जुड़ा हुआ है। यहां एक बार हुए विवाद के बाद पुलिस और प्रशासन ने सभी आरोपियों से बॉन्ड पर साइन करवाया था, जिसमें आगे से विवाद नहीं करने का वादा लिया गया था। अब दोबारा विवाद होने की स्थिति में प्रशासन ने कड़ा रुख दिखाया है। सभी 17 नामजद से 15 दिनों के भीतर एक-एक लाख की रकम भरने का निर्देश दिया गया है।

दरअसल, इस साल मार्च में गांव में तालाब के पानी के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद के बाद दो ग्रुप आमने-सामने आ गए थे। 17 लोग नामजद हुए। सभी लोगों का CrPC की धारा 151/107/116 के तहत चालान किया गया। इसके साथ ही सभी से 1 लाख रुपये का बेल बॉंड भी भरवाया गया, लेकिन दोनों ग्रुप एक बार फिर से 24 अप्रैल को भिड़ गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फौरन गांव पहुंची और उपद्रवियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 120बी के तहत ऐक्शन लेते हुए एसडीएम रितु चौधरी को रिपोर्ट भेजी। उन्होंने सभी 17 आरोपियों से बॉन्ड की रकम वसूलने के लिए 122बी के तहत आदेश पारित किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया है। जो कोई भी पर्सनल बॉन्ड नहीं भरेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

सिटी एसपी प्रवीण कुमार रंजन ने बताया कि मार्च में गांव में दोनों ग्रुप भिड़ गए थे। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ लेकिन पर्सनल बॉन्ड की शर्त पर सभी को जमानत मिल गई। अब जब दोनों तरफ से फिर से विवाद की स्थिति हुई तो एसडीएम ने एक-एक लाख रुपये जमा कराने का निर्देश जारी किया है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम

Published

on

Loading

लखनऊ/प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में उ0प्र0 परिवहन निगम दिव्य, भव्य एवं ग्रीन महाकुम्भ मेला-2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों को संचालित करेगा। परिवहन निगम प्रदेश के सभी महत्वपूर्ण स्थानों से सुगम, सस्ती एवं आरामदायक सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है।

महाकुम्भ मेला में सड़क मार्ग से पूर्वाचल से अधिक संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। इसके दृष्टिगत पूर्वांचल के छोटे-छोटे कस्बों से मेला स्थल को जोड़ते हुए बसों के संचालन की योजना परिवहन निगम ने तैयार की है। महिला एवं वृद्ध तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई गयी है।

3 चरणों में संचालन

एमडी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि महाकुम्भ मेला 2025 के दौरान मुख्य स्नान 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 के बीच पड़ रहे, जिसमें मौनी अमावस्या का शाही स्नान 29 जनवरी एवं बसंत पंचमी का शाही स्नान 03 फरवरी, 2025 को है। महाकुम्भ 2025 के दौरान लगभग 6800 परिवहन बसें एवं लगभग 200 वातानुकूलित बसों का संचालन किये जाने की योजना है।

प्रथम चरण में 12 जनवरी से 23 जनवरी तक द्वितीय चरण में 24 जनवरी से 07 फरवरी तक एवं तीसरे चरण में 08 फरवरी से 27 फरवरी तक तीन चरणों में महाकुम्भ मेले में संचालन को बाटा गया है। निगम के कुल 19 क्षेत्रों से लगभग 165 मार्गों पर निगम की बसों का संचालन किया जायेगा।

550 शटल बसें चलाई जाएंगी

एमडी परिवहन निगम ने बताया कि बसों के अतिरिक्त 550 शटल बसें विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई बस स्टेशनों एवं विभिन्न मार्गों पर निर्धारित वाहन पार्किंग स्थलों से संगम तट के निकट स्थित भारद्वाज पार्क एवं भारत स्काउट गाइड कालेज बैक रोड तक तथा लेप्रोसी बस स्टेशन व अंधावा बस स्टेशन तक संचालित किये जाने की योजना है।

उन्होंने बताया कि मुख्य स्नान पर्व पर शश्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ बढ़ने के कारण शास्त्रीपुल, फाफामऊ पुल एवं यमुना पुल यातायात हेतु प्रतिबंधित रहने की स्थिति में शहर के बाहर कुल 08 अस्थाई बस स्टेशन गठित किये जायेंगे, जिसमें झूसी बस स्टेशन, दुर्जनपुर बस स्टेशन, सरस्वतीगेट बस स्टेशन, नेहरू पार्क बस स्टेशन, बेली कछार बस स्टेशन, बेला कछार बस स्टेशन, सरस्वती हाइटेक सिटी मेनू एवं लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन हैं।

इन मार्गों प्रभाग संचालन

एमडी ने बताया कि झूसी बस स्टेशन से दोहरी घाट, बड़हलगंज, गोला, उरूवा, खजनी, सीकरीगंज, गोरखपुर मार्ग, आजमगढ़-बलिया-मऊ व सम्बद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा। दुर्जनपुर बस स्टेशन का उपयोग झूसी बस स्टेशन की बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर किया जायेगा।

इसी प्रकार सरस्वतीगेट बस स्टेशन से बदलापुर, शाहगंज, टांडा व सम्बद्ध मार्ग एवं वाराणसी एवं संबद्ध मार्ग के लिए बसों का संचालन किया जायेगा, नेहरू पार्क बस स्टेशन से कानपुर एवं कौशाम्बी को संबद्ध मार्ग के लिए, बेला कछार बस स्टेशन से रायबरेली लखनऊ व संबद्ध मार्ग एवं फैजाबाद, अयोध्या, गोण्डा, बस्ती, बहराइच व संबद्ध मार्ग के लिए, सरस्वती हाइटेक सिटी नैनी से विन्ध्यांचल, मिर्जापुर, शक्तिनगर व संबद्ध मार्ग के लिए, लैप्रोसी मिशन बस स्टेशन से बांदा-चित्रकूट व संबद्ध मार्ग एवं रीवा-सीधी व संबद्ध मार्ग के लिए संचालन किया जायेगा।
नेहरू पार्क बस स्टेशन पर बसों का संचालन मेला प्रशासन द्वारा रोके जाने पर बसों का संचालन बेली कछार बस स्टेशन से किया जायेगा।

Continue Reading

Trending