Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

SVB के नए CEO टिम मायोपोलोस का आग्रह- बैंक को बचाने के लिए वापस लौटें जमाकर्ता

Published

on

SVB new CEO Tim Mayopoulos

Loading

वाशिंगटन। सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के नए CEO टिम मायोपोलोस ने जमाकर्ताओं से बैंक को बचाए रखने के लिए अपने पैसे के साथ लौटने का आग्रह किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनिंदा निवेशकों और लिमिटेड पार्टनर्स (LP) के साथ जूम मीटिंग में उन्होंने उनसे नए डिपॉजिट करने के लिए भी कहा।

उन्होंने कहा कि मौजूदा और नई दोनों डिपॉजिट फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) की ओर से बीमित होंगे। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में जमा के लिए इस बैंक से सुरक्षित और कोई जगह नहीं है। नवगठित एसवीबी ब्रिज बैंक खाते की 250,000 डॉलर की विशिष्ट कानूनी सीमा के अधीन भी नहीं है”।

उन्होंने ग्राहकों से संस्था में अपनी जमा राशि दोबारा वापस लाने को कहा है। मायोपोलोस ने ज़ूम कॉल पर कहा, “यह एकमात्र सबसे महत्वपूर्ण बात है जो आप यह सुनिश्चित करने के लिए कर सकते हैं कि सिलिकॉन वैली बैंक जीवित रहे।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि एसवीबी ब्रिज बैंक के लिए उपलब्ध विकल्पों में से एक यह है कि यह किसी अन्य वित्तीय संस्थान या अन्य निवेशकों के साथ मिलकर काम करेगा या फिर दूसरा विकल्प ये है कि इसे बंद कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “हालांकि हम विंड-डाउन मोड में नहीं हैं। बैंक के भविष्य पर अभी चर्चा चल रही है। लेकिन उन्होंने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि वे कम से कम आपका कुछ पैसा संस्थान में वापस लेकर आएं।  इससे पहले ग्राहकों को भेजे गए ईमेल में मायोपोलोस ने कहा था कि बैंक सामान्य रूप से कारोबार कर रहा है।”

उन्होंने कहा “हम इस समय आपके विश्वास को बहाल करना चाहते हैं और आपका व आपकी कंपनियों का समर्थन करना चाहते हैं।” उधर, एफडीआईसी के नवीनतम बयान ने एसवीबी के नए ट्रैक की पुष्टि की है, इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ प्रबंधन को बैंक से हटा दिया गया है।

मेयोपोलस 2008 के आर्थिक संकट के दौरान मोर्टगेज फाइनेंसिंग कंपनी फैनी के नेतृत्व टीम का हिस्सा था। सिग्नेचर बैंक और सिल्वरगेट कैपिटल के साथ एसवीबी का पतन 2008 में अमेरिकी वित्तीय मंदी की शुरुआत के दौरान वाशिंगटन म्यूचुअल फंड की विफलता के बाद से देश को प्रभावित करने वाला सबसे खराब वित्तीय संकट है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या

Published

on

Loading

हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।

स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच

घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।

एफबीआई को थी हमादी की तलाश

शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।

Continue Reading

Trending