छत्तीसगढ़
मप्र और छत्तीसगढ़ में नई सरकार का शपथग्रहण कल, PM मोदी समेत ये नेता होंगे शामिल
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के नामों की घोषणा कर दी गई है। मप्र में मोहन यादव बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए हैं, जबकि आदिवासी चेहरे विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री चुना गया है। दोनों ही राज्यों में शपथग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा।
मप्र और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इसको लेकर दोनों ही राज्यों में बीजेपी द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
कितने बजे होगा शपथग्रहण?
दरअसल, मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में 13 दिसंबर को शपथ लेंगे। मुख्यमंत्री के अलावा दो डिप्टी सीएम और कई मंत्री भी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में होगा। वहीं, छत्तीसगढ़ में शपथग्रहण समारोह का समय दोपहर दो बजे के लिए तय है। विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इसके अलावा दो डिप्टी सीएम समेत 10 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।
पीएम मोदी समेत ये नेता होंगे शामिल
बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार के शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की भी उम्मीद हैं।
कांग्रेस नेताओं को मिला निमंत्रण
छत्तीसगढ़ के होने वाले सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी टीएस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को शपथग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया है। वहीं, मप्र सरकार के शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ समेत कई नेताओं को आमंत्रित किए जाने की खबर है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 9 नक्सलियों को किया ढेर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों में मुठभेड़ में नौ नक्सलियों को ढेर कर दिया है। ये मुठभेड़ बीजापुर सीमा पर स्थित पुरंगेल के लोहा गांव में हुई। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और बंदूकें भी बरामद की गई हैं। यह ऑपरेशन डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा किया गया था, जिन्हें नक्सलियों के बड़े जमावड़े की सूचना पर रात में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि मंगलवार सुबह गश्त के दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवानों की जवाबी कार्रवाई में कई नक्सली मारे गये हैं। उन्होंने बताया कि अब तक नौ नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं। मौके से एसएलआर, 303 राइफल, 315 बोर बंदूक जैसे हथियार, बड़ी संख्या में गोला-बारूद और नक्सली साहित्य बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह घटना अंदरूनी सरहदी इलाके में हुई है, जिसके कारण जवानों से ठीक से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षाबलों को नक्सलियों के बड़े जमावड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और आगे भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम