Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारत को मिली हार के बाद ट्रोल हुए शमी, सहवाग ने दिया करारा जवाब

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को मिली 10 विकेट से शिकस्त के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारत के तेज मोहम्मद शमी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद शमी के बचाव में आ गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद शमी ने 3.5 ओवर में 43 रन दिए और एक भी विकेट नहीं लिया। मोहम्मद शमी को कुल 6 चौके, एक छक्का पड़ा।

इस बुरे प्रदर्शन के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को ट्रोल किया और उल्टे-सीधे आरोप लगाए। ट्विटर पर मोहम्मद शमी के खिलाफ कई बातें लिखी जा रही हैं। वीरेंद्र सहवाग ने लोगों को लताड़ा इसके बाद ही पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ऐसे लोगों को खरी-खोटी सुनाई।

वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया कि मोहम्मद शमी पर जिस तरह का ऑनलाइन अटैक हुआ है, वह काफी चौंकाने वाला है। हम मोहम्मद शमी के साथ खड़े हैं, वो एक चैम्पियन हैं और जो भी भारतीय की कैप पहनता है उसके दिल में भारत बसता है। शमी हम तुम्हारे साथ हैं, अगले मैच में दिखा दो जलवा।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending